एक सेल्‍फी की वजह से भारतीय जनता पार्टी तमाम विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई। सेल्‍फी को लेकर उठने वाले इस विवाद की वजह महाराष्‍ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे की वो सेल्‍फी है जो उन्‍होंने सूखाग्रस्‍त लातूर दौरे के दौरान खींची। उन्‍होंने अपनी सेल्‍फी के साथ अन्‍य तस्‍वीरो को भी ट्विटर पर शेयर किया। जब से उन्‍होंने अपनी सेल्‍फी और अन्‍य तस्‍वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है तब से भारतीय सियासत में एक नया घमासान मचा हुआ है जिसे सेल्‍फी घमासान कहा जा सकता है।pankaja selfie moment

इस सेल्‍फी पर काग्रेस ने कहा कि बीजेपी अपने आप में एक सेल्‍फी पार्टी हैं। यह बेहद शर्मनाक है कि सूखा प्रभावित इलाकों में जाकर मंत्री सेल्‍फी खींच रहे हैं।

पंकजा मुंडें की सेल्‍फी को लेकर शिवसेना ने भी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि सूखा प्रभावित लातूर जाकर मंत्री सेल्‍फी खीच रहें हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी लातूर दौर पर गए राज्‍य के राजस्‍व मंत्री एकनाथ खडसें भी वहां लैंडिंग के लिए हैलीपैड बनवाकर हजारों लीटर पानी बर्बाद करने की वजह से विपक्षी दलों के निशाने पर आये थे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें