सोमवार 5 दिसम्बर की रात करीब 11.30 बजे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता का निधन हो गया था, जिसके बाद तमिलनाडु समेत समूचे भारत में शोक की लहर है। अम्मा के निधन के बाद पूरे तमिलनाडु में 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गयी है, जिसके तहत सभी स्कूल और कॉलेज इस दौरान बंद रहेंगे।

अम्मा के करीबी पन्नीरसेल्वम बने मुख्यमंत्री:

  • तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता उर्फ़ अम्मा का सोमवार की रात करीब 11.30 बजे निधन हो गया था।
  • अम्मा करीब 75 दिनों से बीमार चल रही थी और उन्हें 22 सितम्बर को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
  • अम्मा के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर सुबह 5 बजे राजाजी हॉल में रखा गया, ताकि उनके समर्थक आखिरी दर्शन कर सकें।
  • वहीँ अम्मा की सरकार के वित्त मंत्री पन्नीरसेल्वम को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है।
  • अम्मा का अंतिम संस्कार मरीना बीच में किया जायेगा.
  • गौरतलब है कि, पन्नीरसेल्वम अम्मा के काफी करीबी माने जाते थे।

शपथ के दौरान जेब में अम्मा की तस्वीर:

  • अम्मा के निधन के बाद उनके करीबी पन्नीरसेल्वम को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनाया गया है।
  • पन्नीरसेल्वम ने सभी विधायकों को अपोलो हॉस्पिटल में बुलाकर वहीँ एफिडेविट पर हस्ताक्षर कराये।
  • वहीँ पन्नीरसेल्वम के मुख्यमंत्री बनने के बाद AIADMK की कमान शशिकला को सौंपे जाने की चर्चा की जा रही है।
  • इसके साथ ही अम्मा के निधन पर कई नेताओं ने अपना दुःख जाहिर किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें