[nextpage title=”आर्मी ” ]

श्रीनगर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ (pantha chowk encounter) ख़त्म हो गई है. स्कूल में छिपे हुए 2 आतंकी मार गिराए गए हैं. फ़िलहाल तलाशी अभियान जारी है. आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि डीजीपी J&K ने की है. वहीँ इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाबल घायल भी हुए हैं. 

दो जवान घायल:

  • आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में नायक तुषार वाघ और कैप्टन बिशु दीपक घायल हो गए हैं.
  • पैरा 3 के इन सुरक्षाबलों को हस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • ये सुरक्षाबल मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए थे.
  • ख़बरों के मुताबिक, दोनों जवानों के हाथ में गोली लगी है.
  • श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने स्कूल में छिपे आतंकियों को मार गिराया था.

मुठभेड़ का वीडियो: 

[/nextpage]

[nextpage title=”आर्मी ” ]

https://youtu.be/XwOSf2GlL5M

आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर:

  • एक स्कूल में LeT के दो आतंकियों के छिपे होनी सूचना मिली थी.
  • सुरक्षा बलों ने स्कूल को चारों तरफ से घेर लिया था.
  • 400 कमरों के इस स्कूल में दो आतंकियों को ढूढ़ने में सुरक्षाबल लगे हुए थे.
  • वहीँ देर के बाद आज सुबह भी गोली चलने की आवाजें आयी थीं.
  • ख़बरों के मुताबिक, आंतकियों को ड्रोन की सहायता से ढूंढने काम जारी था.
  • मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया.

पांथा चौक में कल सीआरपीएफ की गाड़ी पर हमला कर दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला शहीद हो गये. साहब शुक्ला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले थे.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें