श्रीनगर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान देर रात से जारी है. आतंकी एक स्कूल में छुपे हुए हैं. पांथा चौक में सीआरपीएफ की गाड़ी पर हमला कर दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला शहीद हो गये. साहब शुक्ला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले थे.

पन्था चौक में एक स्कूल में छिपे आतंकी:

  • एक स्कूल में LeT के दो आतंकियों के छिपे होनी सूचना मिली थी.
  • सुरक्षा बलों ने स्कूल को चारों तरफ से घेर लिया है.
  • 400 कमरों के इस स्कूल में दो आतंकियों को ढूढ़ने में सुरक्षाबल लगे हुए हैं.
  • वहीँ देर के बाद आज सुबह भी गोली चलने की आवाजें आयी थीं.
  • ख़बरों के मुताबिक, आंतकियों को ड्रोन की सहायता से ढूंढने काम जारी है.
  • कल CRPF पर हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में बैठे हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी.
  • पिछले कुछ दिनों में सेना ने जिस प्रकार से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, उससे आतंकियों में बौखलाहट है.
  • सेना ने हर मोर्चे पर आतंकियों को करारा जवाब दिया है.

वहीँ पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आज भी नौशेरा में पाक में सीज फायर उल्लंघन किया. भारतीय सेना पाक की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें