राजधानी दिल्ली में अब आतंकियों और आतंकवाद के खतरों से निपटने के लिए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के कमांडो दस्ता के साथ ‘पराक्रम वैन’ तैनात की जाएगी।

कमांडो दास्तां के साथ तैनात होगी ‘पराक्रम वैन’-

  • राजधानी दिल्ली में अब आतंकियों और आतंकवाद के खतरों से निपटने के लिए संवेदनशील स्थानों पर ‘पराक्रम वैन’ तैनात की जाएगी।
  • आज दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद को रोकने के लिए पराक्रम कमांडो वैन का शुभारंभ हुआ।
  • ये पराक्रम वैन कमांडो और एके-47 से लैस है।
  • इसका मकसद है दिल्ली में आतंकी हमला होने पर जवाबी कार्रवाई करना।
  • शुक्रवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक की मौजूदगी में पराक्रम वैन का शुभारंभ किया गया।
  • बता दें कि 10 पराक्रम वैन को लांच किया गया।
  • ये वैन कमांडो और एके-47 से लैस है।
  • डीसीपी (पीसीआर) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि ये पराक्रम वैन पालिका बजार, चांदनी चौक, नेताजी सुभाष प्लेस, लोट्स टेंपल, साकेत सलेक्ट सिटी मॉल, झंडेवालान, अक्षरधाम मंदिर, पैसिफिक मॉल, पुलिस मुख्यालय और अन्य स्थानों पर तैनात रहेगी।
  • पराक्रम वैन की सबसे बड़ी ये है कि इस वैन में एक ड्राइवर, एक वैन इंचार्ज और 3 कमांडों होंगे।
  • ये वैन किसी भी तरह के आतंकी मामलों से निपटने में पूर्णत सक्षम है।

यह भी पढ़ें: झारखण्ड: नक्सली हमले से दहला डुमरी विहार स्टेशन, देखें तस्वीरें!

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तानी फाइटर जेट्स ने सियाचिन में भरी उड़ान, IAF ने किया इनकार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें