बहुचर्चित पारसमल लोढ़ा मामले के मुख्य आरोपी कोलकाता के उद्योगपति पारस मल लोढ़ा को कोर्ट ने पांच दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया. बता सदें कि उन्होंने कथित रूप से कोयला खनन के मशहूर व्यवसायी जे. शेखर रेड्डी को बैन किये गए नोटों को 2000 रूपये के नए नोट से बदलने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
5 दिन तक पूछताछ कर सकता है ईडी :
- प्रिंसिपल सेशन कोर्ट जज एम. नजीर अहमद ने ईडी को इस मामले में पारसमल से पूछताछ करने की अनुमति दी है.
- जिसके तहत निदेशालय लोढ़ा से पांच दिनों तक पूछताछ कर सकता है.
- ईडी के वकील ने हिरासत की मांग करते हुए दलील दी थी कि अन्य आरोपियों के नाम का पता लगाने के लिए लोढ़ा की हिरासत जरूरी है.
- आपको बता दें कि लोढ़ा को मुंबई से 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था
- बाद में उन्हें दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया गया था.
- जिसके बाद कोर्ट ने लोढ़ा को सात दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था.
रोहित टंडन का पारसमल लोढ़ा-शेखर रेड्डी से रिश्ता :
- रोहित टंडन के ताल्लुकात काले धन रखने के आरोप में पकड़े गए दो लोगों से बताया जा रहा है.
- टंडन का पारसमल लोढ़ा जो कि एक कारोबारी हैं से पुराना रिश्ता है.
- आपको बता दें कि इस मामले में सबसे पहले शेखर रेड्डी के घर छापेमारी हुई थी.
- इस छापेमारी में 13.65 करोड़ का कैश मिला था.
- साथ ही कुछ ऐसे दस्तावेज़ प्राप्त हुए थे जिसने शक की सुई वकील रोहित टंडन पर ला दी थी.
- जिसके बाद छापेमारी में शेखर रेड्डी के घर से 170 करोड़ का कैश बरामद हुआ था.
पारसमल लोढ़ा इस काले धन के खेल का मास्टरमाइंड
- बताया जा रहा है कि इस मामले में पारसमल लोढ़ा ही खेल के मास्टरमाइंड हैं
- खबर है कि वे ही शेखर रेड्डी और रोहित टंडन को सारे दिशा निर्देश देते थे.
- बता दें कि जैसे ही इस गुट पर छापा पड़ना शुरू हुआ.
- पारसमल ने भागने का प्लान बना लिया.
- परंतु बाद में वह पकड़ा गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#dawood-parasmal lodha
#Parasmal Lodha 5 days ED Remand
#parasmal lodha case
#parasmal lodha case update
#tycoon j shekhar reddy
#कोयला खनन के मशहूर व्यवसायी जे. शेखर रेड्डी
#कोलकाता के उद्योगपति पारस मल लोढ़ा
#पारसमल को 5 दिन की न्यायिक हिरासत
#पारसमल लोढ़ा मामले
#प्रिंसिपल सेशन कोर्ट जज एम. नजीर अहमद