देश की संसद में इन दिनों बजट सत्र 2017 का दूसरा चरण चल रहा है. जिसके तहत यहाँ इस सत्र के अंतर्गत कई अहम मुद्दे चर्चा में हैं. परंतु जो सबसे ज्यादा चर्चित मुद्दा है वह है संसद में होने वाला एक ऐतिहासिक कदम. दरअसल इस वर्ष हिंदू संस्कृति के अनुसार नूतन वर्ष की शुरुआत को संसद में एक उत्सव की तरह मनाया जाएगा. जिसके लिए अब तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. यही नहीं इस उत्सव की शुरुआत लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा की जायेगी साथ ही वे इस उत्सव की मेजबानी भी करेंगी.
मेहमान होंगे सभी सांसद व संसद का पूरा स्टाफ :
- देश की संसद में इस साल एक ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है.
- जिसके तहत सदन में इस साल हिंदू नववर्ष की शुरुआत एक उत्सव की तरह की जाने वाली है.
- बता दें कि इस उत्सव में मेज़बानी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन करेंगी.
- तो वहीँ इस उत्सव में भाग लेने वाले मेहमान सांसद व संसद का पूरा स्टाफ होगा.
- आपको बता दें कि इस उत्सव को मनाने के लिए महाराष्ट्र संस्कृति को अपनाते हुए गुड़ी लटकाई गयी है.
- तो वहीँ दक्षिण की संस्कृति के अपनाते हुए ज़मीन पर रंगोली बनाई गयी है.
- इसके अलावा कोर्टयार्ड नौ के पास ख़ास कलशों को लगाकर साज-सज्जा की गयी है.
- हालाँकि इस दौरान सदन की कार्यवाही आम दिनों की ही तरह चलेगी .
- जिसके बाद इस उत्सव में खान-पान का प्रबंध भोजनावकाश के दौरान ही होगा.
- जिसके बाद सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू की जायेगी जिसमे सभी को उपस्थित रहना होगा.
- इसके अलावा इस दौरान पीएम मोदी भी इस उत्सव में भाग लेने वाले हैं.
- जिसके तहत उनके उपवास को देखते हुए ख़ास उनके लिए फलहार का प्रबंध भी किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#budget session 2017
#guest
#hindu new year celebration
#host
#Lok Sabha speaker sumitra mahajan
#MLAs
#MPs
#parliament
#Parliament hindu new year celebration
#parliament of india
#parliament staff
#pm modi
#second phase
#उत्सव
#दूसरा चरण
#पीएम मोदी
#बजट सत्र 2017
#मेज़बानी
#मेहमान
#लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन\
#संसद
#संसद का स्टाफ
#सांसद
#हिंदू नववर्ष