नोट बंदी के मामले को लेकर देश में सभी राजनीतिक गलियारों का माहौल बहुत गर्म है । ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संसद के शीतकालिन सत्र में नोट बंदी के मामले को लेकर सवाल उठाते हुए सियासी जंग छेड़ने का फैसला किया है । बीजेपी भी इस जंग के लिए अपनी कमर कस कर पूरी तरह तैयार है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि “अगर कांग्रेस सदन में मुद्दा उठाना चाहती है तो ये उसकी मर्जी है।हम उसका जवाब देंगे।”

संसद के शीतकालिन सत्र में गर्माएगा राजनीतिक माहौल

  • नोट बंदी के मामले को लेकर देश में सभी राजनीतिक गलियारों का माहौल बहुत गर्म है ।
  • हालांकि सभी दलों ने शुरू में इस फैसले का स्वागत करते हुए ये ज़रूर कहा की वो भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ हैं।
  • लेकिन संसद के शीतकालिन सत्र में अब कांग्रेस ने नोट बंदी के मामले पर सवाल उठाने की तैयारी कर ली है।
  • कांग्रेस के सवाल उठाये जाने की बात पर  केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा,
  • “अगर कांग्रेस सदन में मुद्दा उठाना चाहती है तो ये उसकी मर्जी है।हम उसका जवाब देंगे।”
  • वहीँ कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि “हर कोई कालेधन को रोकना चाहता है।
  • खड़गे ने ये भी कहा कि “जितना भी देशहित में हैं हम उसके साथ हैं।”
  • उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि “ऐसे कई गांव हैं, जहां एटीएम नहीं है, तब लोग क्या करेंगे?”
  • कांग्रेस के साथ-साथ ‘आप‘ अध्यक्ष एवं दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल ने भी केंद्र पर हमला बोला।
  • केजरीवाल ने कहा कि “कालाधन की समस्या हल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले स्विस बैंक खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।”
  • उन्होंने कहा की “प्रधानमंत्री ईमानदार व्यापारियों का उत्पीड़न करना बंद करें।”
  • पीएम मोदी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि ” एक वर्ग इस योजना को लेकर उनके खिलाफ बोलने के लिए लोगों को उकसा रहा है।”

ये भी पढ़ें :सेना के ठिकानों की गुप्त जानकारी पाक से साझा करते हुए 2 लोग गिरफ्तार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें