पासपोर्ट एक्ट के 50 साल पूरे होने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक खास ऐलान किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अब पासपोर्ट हिंदी में भी जारी किए जाएगे।

अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी जारी होगा पासपोर्ट-

  • अब पासपोर्ट अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी जारी किए जाएंगे।
  • यह ऐलान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को किया।
  • हिंदी में पासपोर्ट जारी करने के अलावा सुषमा स्वराज ने बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक खास तोहफे का ऐलान किया।
  • विदेश मंत्री ने बताया कि 8 वर्ष से कम और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के पासपोर्ट जारी करने पर फीस में 10 प्रतिशत की कटौती होगी।

जारी किया डाक टिकट-

ticket

  • पासपोर्ट एक्ट के 50 साल पूरे होने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने डाक टिकट जारी किया गया।
  • बता दें कि आज ही से पासपोर्ट एक्ट 1967 लागू किया गया था।
  • इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।
  • केंद्र सरकार ने 50 किलोमीटर के दायरे में पासपोर्ट केंद्र खोलने की योजना लाई है।
  • इसकी घोषण विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की थी।
यह भी पढ़ें: 

देश के हर 50 किलोमीटर के दायरे में खुलेंगे पासपोर्ट केंद्र!

शादी या तलाक के बाद महिलाओं को पासपोर्ट में नाम बदलवाने की ज़रूरत नहीं!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें