बीते दिन पासपोर्ट बनवाने के लिए बनाए गए नियमों में कुछ बदलाव किये गए थे. जिसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अब इन बदलावों पर जनता से उनकी राय मांगी हैं.

ट्विटर सेवा पर मिली बधाई :

  • हाल ही में विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सम्बंधित नए नियम लागू किये हैं
  • जिसके तहत अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इन बदलावों पर जनता से राय मांगी है
  • बता दें कि इन नियमों के तहत अनाथ बच्चे, अकेली मां, सरकारी कर्मचारी, साधू जैसे श्रेणियों में बदलाव किए गए हैं.
  • गौरतलब है कि स्वराज ने इन बदलावों को जरूरी और अहम बताया है.
  • उन्होंने एक ट्वीट में लिखा – ‘हमने पासपोर्ट के नियमों में जरूरी बदलाव किए हैं, जिसके बारे में आपकी राय जानना चाहूंगी.’
  • इसके अलावा स्वराज के मंत्रालय को ट्विटर पर पासपोर्ट सेवा शुरू करने के लिए भी बधाई दी जा रही है.
  • इस सेवा के तहत भारत के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों के ट्विटर अकाउंट शुरू किए गए हैं,
  • साथ ही भारतीय पासपोर्ट से संबंधित विदेश स्थित कार्यालयों से भी अब ट्विटर पर संपर्क किया जा सकेगा.
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने डिजिटल के जरिए जनता से संपर्क स्थापित करने के लिए इसे एक नई पहल बताया है.
  • वहीं ट्विटर इंडिया ने भी विदेश मंत्रालय को ट्विटर सेवा शुरू करने के लिए बधाई दी है.
  • आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक और उपलब्धि हासिल की है.
  • जिसके तहत उनके ट्विटर हैंडल के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.
  • इसी साल के शुरूआत में विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया के नवीन इस्तेमाल के लिए डिजिटल इंडिया अवॉर्ड जीता है.
  • सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया के जरिए भारत और विदेश में भारतीयों की परेशानियों को अच्छी तरह सुलझाया है.
  • सोशल मीडिया का इतने सफलतपूवर्क और कारगर इस्तेमाल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी काफी प्रशंसा भी हुई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें