‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मुखिया लालू प्रसाद यादव ने जमकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अच्छे आदमी नहीं है, हम उन्हें सीएम नहीं मानते है।

नीतीश पर लालू का हल्ला बोल-

  • पटना में लालू का नीतीश पर हमला बोला।
  • कहा, ‘नीतीश अच्छे आदमी नहीं है और हम उन्हें सीएम नहीं मानते है।’
  • लालू यादव ने कहा, नीतीश का कोई उसूल नहीं है।
  • आगे कहा, ‘लोगों ने मेरा चेहरा देख कर वोट दिया था।’
  • लालू यादव ने बताया कि नीतीश कुमार को तेजस्वी से खतरा था।
  • पटना में लालू ने कहा, ‘बीजेपी ने नीतीश को लपेट लिया है, इस्तेमाल कर नीतीश को भी फेंक दिया जाएगा।’
  • आगे कहा कि नीतीश तो पलटूराम है, पहले से ही हमें पता था कि उन्होंने किसके कहने पर यह सब किया।
  • लालू का नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश को CBI छापों के बार में जानकारी थी।
  • उन्होंने कहा कि नीतीश लंबे समय से बीजेपी की सांठगांठ में लगे थे।
  • रैली में लालू ने कहा कि नीतीश कुमार के मन में दलितों के खिलाफ नफरत है।
  • सृजन घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें नीतीश खुद फंसे हुए है, उनका भ्रष्टाचार विरोध केवल दिखावा है।
  • साथ ही कहा, ‘बिहार में जितने भी नेता है, सब हमारा प्रोडक्ट है।’
  • आगे कहा कि नीतीश कुमार को भी हमने सींचा था।
  • रैली में लालू ने नीतीश कुमार पर शराबबंदी को लेकर निशाना साधा।
  • उन्होंने कहा, ‘शराबबंदी में 40 हजार लोगों को बंदी बनाया गया और शराब घर घर मिल रहा।’
  • लालू यादव ने नीतीश पर आरोप लगाते ही कहा, ‘बिहार में बाढ़ आई नहीं लाई गई है,जल संसाधन विभाग खा गया पैसा।’

यह भी पढ़ें: 

राहुल गांधी की हुंकार, सरकार के नापाक इरादें होंगे उजागर

नोटबंदी के नाम पर गरीबों को लूटा गया : जयंत चौधरी

तेजस्वी का तंज- ‘नीतीश हमारे अच्छे चाचा नहीं’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें