पर्रिकर को श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल हुए पीएम मोदी, परिजनों से भी मिले

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया। वह अग्नाशय के कैंसर से जूझ रहे थे। पर्रिकर के निधन के बाद केंद्र सरकार ने 18 मार्च को राष्ट्रीय शोक का ऐलान कर दिया है।

  • सोमवार को सुबह 11 बजे हुई कैबिनेट बैठक में पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी गई।
  • कैबिनेट की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने गोवा के लिए रवाना हो गए।
भाजपा के दफ्तर में पर्रिकर के अंतिम दर्शन के लिए रखा था पार्थिव शरीर

इससे पहले सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे पणजी में स्थित भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में पर्रिकर के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।

  • इसके बाद पर्रिकर के पार्थिव शरीर को कला अकादमी लाया गया।
  • जहां पर शाम 4.00 बजे तक आम लोग अपने चहेते नेता को श्रद्धांजलि दे सकेंगे।
  • मीरामार में शाम 5 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राजनाथ सिंह शाम को पर्रिकर के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शाम को पर्रिकर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। गोवा में 18 मार्च से 24 मार्च तक 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

  • गोवा पहुंचकर प्रधानमंत्री ने पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी।
  • इस दौरान वह भावुक भी हो गए।
  • पीएम मोदी ने पर्रिकर के परिजनों से भी मुलाकात की।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें