भारत ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद और शान्ति को एक साथ महत्व ना देने की अपील की है.भारत ने बोला आतंवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती.पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कोई अहम कदम उठाना पड़ेगा.
पाकिस्तान आतंकवाद का खुले आम विज्ञापन करता है
- गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने पाकिस्तान के रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई है.
- भारत ने इस पर कडा रुख अपनाते हुए बोला है की एक तरफ पाकिस्तान सीमा पर गोला बारूद फेक रहा है.
- दूसरी और वो भारत से मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध चाह रहा है दोनों का एक साथ होना संभव नहीं है.
- पाकिस्तान को लक्षित हमले के जरिए भेजे गए संदेश को दुनिया भर में समर्थन प्राप्त हो रहा है
आतंकवाद का विज्ञापन करना बेहद संगीन अपराध है.
- जिसकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निंदा हो रही है.
- भारत भी पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्वक व्यवहार रखना चाहता है.
- पर सीमा पर जो गोली बारी होती है भारतीय जवान शहीद होते हैं उसे नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता है.
- कल पूर्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर भारत द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान दिया था .
- विजय कुमार सिंह ने बोला कि सर्जिकल स्ट्राइक का मकसद केवल पाकिस्तान को चेतावनी देना था
- उनके द्वारा लाये गए आतंक के संसाधनों को अब भारत द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#base camps of terrorists
#four pakistani post
#India
#India over terrorism
#Pakitan
#Terrorism in India
#अंतर्राष्ट्रीय स्तर
#आतंक के संसाधनों
#आतंकवाद और शान्ति
#कड़ी आपत्ति
#गृह मंत्रालय
#पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्वक व्यवहार
#पाकिस्तान को चेतावनी
#भारतीय जवान शहीद
#र्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह
#सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान