भारत में मशहूर कोका कोला और पेप्सी निर्मित कम्पनियों पर आज मद्रास हाईकोर्ट ने फैसला दिया. कोर्ट की तरफ से इन कम्पनियों को राहत मिली है. कोका कोला और पेप्सी कंपनियों को तमिलनाडु की तमीरापरानी नदी का पानी इस्तेमाल करने पर अब कोई रोक नहीं है. इससे पहले इन कम्पनियों द्वारा नदी का पानी इस्तेमाल करने पर मनाही थी.

चार महीने पहले लगी थी रोक

  • तमिलनाडु राज्य में इन कम्पनियों के विरोध में प्रदर्शन हुए थे.
  • जिसके बाद कम्पनी द्वारा तमीरापरानी नदी का पानी इस्तेमाल करने पर रोक लग गयी थी.
  • इस मामले में एक याचिका दाखिल की गयी थी.
  • जिसमें किसानों को हो रहे ज़िक्र के बारे में विवरण दिया गया था.
  • वहीँ कम्पनी द्वारा यह कहा गया था कि वो केवल अतिरिक्त पानी इस्तेमाल करते हैं.

2015 में हुए विरोध प्रदर्शन में कई घायल

  • साल 2015 में हो रहे कम्पनी द्वारा पानी के इस्तेमाल के विरोध में
  • बड़े पैमाने में प्रदर्शन जारी हैं.कम्पनी द्वारा कहा गया था कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
  • डीए प्रभाकर ने इस मामले में याचिका दाखिल की थी.
  • याचिका में लिखा गया था कि नदी का पानी दो जिलों में आपूर्ति करता है.
  • कम्पनियों को प्रतिदिन नौ लाख लीटर पानी मिलता है.
  • जिसके बाद और मात्रा में पानी दिया जाना दूसरे व्यवसायों को नुकसान पहुँचाना है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें