क्या आपको मालूम है कि महिलाओं के शरीर का सही आकार क्या होना चाहिए? अगर नहीं मालूम है तो सीबीएसई की कक्षा बारहवीं की फिजिकल एजुकेशन की किताब को उठा कर देख लीजिये जिसमें महिलाओं के आकार का सही विवरण दिया हुआ है.

बारहवीं की किताब में लिखा महिलाओं का आकार-

  • इसमें महिलाओं और पुरुषों के शारीरिक बनावट के बीच का अंतर बताया गया है.
  • किताब के इस अंश में महिलाओं के फिगर को लेकर जानकारी दी गई है.
  • किताब के इस अंश के अनुसार, ‘महिलाओं के फिगर 36-24-36 सबसे अच्छा माना जाता है.’

physed textbook

  • इस अंश में यह भी बताया गया है कि मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स बनने के लिए भी इन्हें फिगर को अच्छा माना जाता है.’
  • इसके अलावा इसमें बताया गया है कि पुरुषों के लिए वी-शेप की आकृति को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है.

phy edu

  • इसके अलावा इस किताब में ये भी बताया गया है कि यह आकार आसानी से नहीं मिलता है.
  • किताब के अनुसार इसके लिए रेगुलर एक्सरसाइज करनी पड़ती है.
  • ये किताब 12वीं कक्षा की फिजिकल एजुकेशन की है.

यह भी पढ़ें: 12 अप्रैल : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!

यह भी पढ़ें: शरीर के बाहर धड़कता है इस नवजात शिशु का दिल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें