मंगलवार देर रात पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर वृद्धि कर दी गई है। पेट्रोल के दाम में 2.58 रुपये और डीजल में 2.26 रूपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कम कीमत के बावजूद सरकार कई बार तेल की कीमतें बढ़ाकर जनता पर महंगाई का बोझ डाल चुकी है।

कब-कब बढ़ीं तेल की कीमतेः

  • पेट्रोल के दामों में यह लगातार पांचवी बार बढ़ोत्तरी हुई है वहीं डीजल के दामों में छठवीं बार बढ़ोत्तरी हुई है।
  • इससे पहले 1 मई को कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बाद तेल कंपनियों पेट्रोल 1.06 रूपये और डीजल 2.94 रूपये मंहगा किया था।
  • 4 अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में 2.19 रूपये और डीजल के दाम में 98 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई थी।
  • 16 मार्च को पेट्रोल के दाम में 3.07 रूपये और डीजल के दाम में 1.90 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई थी।
  • 17 फरवरी को पेट्रोल के दाम जहां 32 पैसे कम किये गये थे वहीं, डीजल 28 पैसे मंहगा हुआ था।

विमान सेवा भी होगी महंगीः

केंद्र सरकार ने विमान ईंधन और एलपीजी की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी कर दी है। मंगलवार को सरकार ने एविशन टरबाइन फ्यूल (ATF) यानी विमान ईंधन में 9.2 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। विमान ईंधन में बढ़ोत्तरी के साथ ही विमान सेवा भी महंगी हो जाएगी।

21 रूपये मंहगा हुआ नॉन सब्सिडी सिलेण्डरः

  • सरकार के नए फैसले के मुताबिक, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम बढ़ने से सिलेंडर 21 रुपये महंगा हो जाएगा। हालांकि, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया।
  • सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल का बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलेण्डर अब 527.50 रूपये की जगह 548.50 रूपये में मिलेगा।
  • एलपीजी गैस की कीमतों में लगातार दो बार में 39 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे पहले सिलेण्डर की कीमत में 18 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई थी।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले हफ्ते से मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन।

गैस सब्सिडी छोड़ने वालों की संख्या 1 करोड़ के पार, पेट्रोलियम मंत्रालय देगा रिर्टन गिफ्ट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें