एक मई से रोजाना पेट्रोल और डीजल के दम में बदलाव होंगे। तेल कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से रोजाना पेट्रोल और डीजल के दम में बदलाव की योजना बना रही है। इसके अंतर्गत यह सबसे पहले देश के पांच शहरों में लागू किया जाएगा।
रोज बदलेगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें-
- एक मई से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन बदलाव किए जाएंगे।
- सरकारी तेल कंपनियों की योजना के अनुसार भारत में पेट्रोल की कीमतों की रोजाना समीक्षा की जाए।
- इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने जमशेदपुर, चंडीगढ़, उदयपुर, विशाखापट्टनम और पुडुचेरी को चुना है।
- इसके बाद इस व्यवस्था को धीरे-धीरे पूरे देश में लागू कर दिया जायेगा।
- बता दें कि मौजूदा समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर 15 दिन में बदलाव होता है।
- लेकिन नई व्यवस्था के तहत इन पांच राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोज बदलाव होगा।
- बाकि एनी राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में 15 दिन में ही बदलाव होगा।
- पहले इस व्यवस्था को केवल पांच राज्यों में लागू करने का मकसद यह देखना है कि इस व्यवस्था से क्या-क्या दिक्कतें आ सकती है।
यह भी पढ़ें: CBSE की बारहवीं की किताब में पढ़ाया जा रहा है महिलाओं का सही आकार!
यह भी पढ़ें: विजय माल्या को जाना पड़ सकता है जेल, गैरजमानती वारंट हुआ जारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#business
#business news
#Diesel
#diesel price
#diesel prices
#five cities from may 1
#fuel prices
#Petrol
#petrol diesel
#petrol diesel price
#petrol diesel prices daily basis
#Petrol Price
#petrol rate
#Petrol-Diesel Prices
#Petroleum company
#prices
#revised every day
#डीजल
#डीजल की कीमत
#पेट्रोल
#पेट्रोल की कीमत