आजादी का जश्न मना रहें लोगों को देर शाम तेल कंपनियों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तोहफा दिया। तेल कंपनियों ने खुशी मनाने का एक और मौका देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर दी। पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। नई कीमतें 15 अगस्त को  रात 12 बजे से लागू हो गई हैं।

  • नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 60.09 रुपये और डीजल 50.27 रुपये हो गया है।
  • 15 दिन पहले भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई थी।
  • हाल ही में 31 जुलाई को तेल की कीमतों में कटौती की गई थी।
  • वैश्विक तेल बाजार में नरमी और डॉलर-रुपया विनिमय दर में नए संतुलनों के बीच 31 जुलाई को कटौती हुई थी।
  • तब पेट्रोल के दाम में 1.42 रुपये तथा डीजल  में 2.01 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
  • जुलाई में इन कटौतियों से पहले 1 मई से चार बार ईंधन के दाम बढ़ाए गए थे।
  • इस बढ़ोत्तरी के कारण पेट्रोल के दाम 4.52 रुपये लीटर तथा डीजल 7.72 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।
  • देश में तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं।
  • इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं।

वीडियो: गर्मी में पेट्रोल पम्प पर न करें ये गलती, रहें सावधान!

विनिमय दर पर रखेंगे नजरः

  • आईओसी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय उत्पाद कीमत तथा रूपये-डॉलर की वर्तमान विनिमय दर के मद्देनजर इसकी विक्रय कीमत कम करने की जरूरत थी।
  • अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कीमतों में बदलाव और रूपये डालर विनिमय दर पर नजदीकी नजर रखी जाएगी तथा बाजार के बदलते रूझान भविष्य की कीमतों में प्रतिबिंबित होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें