प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में लोगों से ईंधन बचाने की अपील की थी। अब पीएम मोदी की इसी सलाह पर पेट्रोल पंप मालिकों ने हर रविवार आठ राज्यों में पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया गया है।

8 राज्यों में हर रविवार पेट्रोल रहेगा बंद-

  • पीएम मोदी ने मन की बात में लोगों से इंधन की बचत करने की अपील की थी।
  • पीएम के इस अवाह्न पर आठ राज्यों में रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया गया है।
  • ये आठ राज्य हैः तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा और पुडुच्चेरी।
  • पेट्रोल पंप मालिकों के एक संगठन ने बताया कि इस फैसले पर 14 मई से अमल किया जाएगा।
  • बता दें कि इन राज्यों के लगभग 20,000 पेट्रोल पंप है।
  • भारतीय पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के कार्यकारी समिति के सदस्य सुरेश कुमार ने बताया कि
  • अब रविवार को पेट्रोल पंप बंद करने का निर्णय किया गया है।
  • उन्होंने बताया कि राज्यों के लगभग 20,000 पेट्रोल पंप रविवार को 24 घंटे बंद रहेंगें।
  • एसोसिएशन ने बताया कि आपात स्थिति में तेल उपलब्ध कराने के लिए एक स्टॉफ मेंबर पेट्रोल पंप पर मौजूद रहेगा।

यह भी पढ़ें: कंपनी का डायरेक्टर बनने के लिए ‘आधार’ और बायोमेट्रिक प्रामाणिकता आवश्यक!

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने किया सोनू निगम के बयान का समर्थन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें