10 मई के बाद से हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेगा। तेल कंपनियों की लगातार हो रही अनदेखी से गुस्साएं कंसोर्टियम ऑफ इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स (सीआईपीडी) ने इसका ऐलान किया है।
हर रविवार को पेट्रोल पंप रहेगा-
- सीआईपीडी ने ऐलान किया है कि 10 मई के बाद से हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगें।
- तेल कंपनियों की लगातार हो रही अनदेखी से गुस्साएं कंसोरटियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स ने इसका ऐलान किया है।
- इसके साथ ही 10 मई के बाद हर दिन केवल 8 घंटे ही पेट्रोल पंप खोलने का ऐलान किया है।
- इसके बाद भी अगर पेट्रोलियम कंपनियों ने सुध नहीं ली तो पेट्रोल पंप को रात में भी बंद रखा जाएगा।
- पिछले साल नवंबर में मुंबई और इस साल मार्च में तेल कंपनियों के साथ हुई बैठक में सीआईपीडी की समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकल पाया।
- इसके बाद कुरुक्षेत्र में हुई बैठक में सीआईपीडी ने हर रविवार पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया।
- फैसले के लागू होने से देश के लगभग 53000 पेट्रोल पंप पर केवल एक ही समय पेट्रोल और डीजल मिलेगा।
- इस फैसले के लागू होने से सबसे ज्यादा समस्या आम लोगों को होगी।
- सीआईपीडी के इस ऐलान के बाद पेट्रोलियम कंपनियों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: तस्वीरें: चेन्नई की सड़क धंसी, बस और कार बुरी तरह फंसी!
यह भी पढ़ें: इस बीजेपी नेता ने दे दी जीवित अभिनेता को श्रद्धांजलि!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#10 may
#association
#business news
#Business news in Hindi
#CIPD
#close petrol pump
#Consortium of India Petroleum Dealers
#Consortium of Indian petroleum dealers
#decision
#EIPD
#every sunday
#kurukshetra
#meeting
#national news
#Petrol
#Petrol Dealers
#petrol not be available on Sunday
#petrol on Sunday
#Petrol Pump
#Petrol pump close
#petrol pump remain close every sunday
#Petrol pump strike
#petrol pumps
#petrol sale
#petroleum companies
#कंसोरटियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स
#कंसोर्टियम ऑफ इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स
#पेट्रोल पंप बंद
#संडे को पेट्रोल
#सीआईपीडी
#सीआर्इपीडी