भारत के सामने नतमस्तक हुआ पाक, कल वापस सुरक्षित आएंगे पायलट अभिनंदन

पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया एलान, विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को कल छोड़ा जाएगा। इमरान ने संसद में किया एलान। अभिनंदन को बुधवार को एलओसी से पाकिस्तान सेना ने हिरासत में लिया था। भारत ने पायलट की सकुशल रिहाई को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाया था। सीमा पर जारी भारी तनाव और भारतीय सेना के संभावित एक्शन से घबराए पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर को छोड़ने की घोषणा कर दी है। पाक संसद के साझा सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज कहा कि शांति का संकेत देते हुए हम भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को कल रिहा कर देंगे। पाक संसद में बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को हमने तनाव कम करने के लिए खोलने का फैसला किया।

  • हमें डर था कि चुनाव से पहले कोई ना कोई घटना जरूर होगी।
  • इमरान खान ने कहा कि कौन सा मुल्क पुलवामा जैसी दहशतगर्दी करवाएगा?
  • इससे पाकिस्तान को क्या मिलता?
  • भारत ने सबूत नहीं दिया और युद्ध का हालात बना दिया गया।
  • भारत का पुलवामा पर डॉजियर आज पाकिस्तान पहुंचा है।
  • इससे दो दिन पहले ही भारत ने संप्रभुता, अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया।
  • पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया एलान, विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को कल छोड़ा जाएगा।
  • इमरान ने संसद में किया एलान।
  • अभिनंदन को बुधवार को एलओसी से पाकिस्तान सेना ने हिरासत में लिया था।
  • भारत ने पायलट की सकुशल रिहाई को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाया था

पीएम मोदी से बात करने की कोशिश कीः पाक  पीएम
  • हमने सेना प्रमुखों से बात की क्या कोई जवाब दिया जाए।
  • हमें पता था कि उन्होंने बम फेंके थे, कोई हताहत नहीं हुआ तो हमने कोई ऐक्शन नहीं लिया।
  • अगले दिन सिर्फ ये दिखाने के लिए हमारे में ताकत है, अगर आप कर सकते हैं तो हम भी कर सकते हैं।
  • किसी को टारगेट नहीं किया गया।
  • इमरान खान ने एक बार फिर दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के 2 जेट को गिराया।
  • हमने कल भी पीएम मोदी से बात करने की कोशिश की थी।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें