भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन सितंबर में अपने पद से रिटायर होने वाले हैं, ऐसे में सरकार के सामने नए नए गवर्नर को चुनने की चुनौती है। सूत्रों की माने तो आरबीआई का नया गर्वनर कौन होगा? इस सवाल का जवाब काफी हद तक स्‍पष्‍ट हो गया है।

  • भारत सरकार ने गर्वनर पद के लिए चार लोगों के नाम चयन किए हैं। खबर है कि इन चार लोगों में से ही कोई आरबीआई के गर्वनर रघुराम राजन की कुर्सी संभालेगा।
  • गवर्नर बनने की रेस में जो चार लोग हैं, उनमें से तीन केंद्रीय बैंक के अनुभवी अर्थशास्त्री और चौथी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुखिया हैं।
  • ये चार उम्मीदवार, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल, पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन और सुबीर गोकर्ण और एसबीआई की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य हैं।
  • पीएमओ अधिकारियो ने नाम ना लिखने की शर्त पर बताया कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी अगस्त से पहले बन जाएगी। इस कमेटी का काम ब्याज दर को नियंत्रित करना है।
  • ये आरबीआई और वित्त मंत्रालय के बीच मध्यस्थता का काम करेगी। दोनों के बीच असहमति होने पर गवर्नर का वोट निर्णायक होगा।
  • मालूम हो कि आरबीआई के वर्तमान गर्वनर रघुराम राजन ने दोबारा इस पद को संभालने से मना कर दिया है और वे चार सितंबर 2016 को रिटायर हो जाएंगे।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आरबीआई के गर्वनर का चुनाव करेंगे।
  • मोदी सरकार के पहले सभी सरकारें आरबीआई गवर्नर पद के उम्मीदवारों का चयन करते समय कमेटी गठित करती रही है और इस कमेटी के सुझाए गए नामों और वित्त मंत्री से चर्चा करने के बाद आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति की जाती रही है।
  • मालूम हो कि आरबीआई के गर्वनर की नियुक्‍ति के लिए हमारे संविधान में कोई स्‍पष्‍ट नियम नहीं तय नहीं हैं। आरबीआई गवर्नर के लिए न तो कोई उम्र सीमा तय है और न ही इस पद के लिए कानून में योग्यता को लेकर मापदंड तय किए गए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें