प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी ने मुक्तिनाथ मंदिर पहुंच कर दर्शन किये और वहां मौजूूद लोगों से भी मुलाकात की. यहां से वे पशुपतिनाथ मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे. इसके बाद वो नेपाली कांग्रेस के नेताओं से मिलेंगे.

नेपाल में 2 दिवसीय दौरे का दूसरा दिन:

दो दिवसीय नेपाल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा की. प्रधानमंत्री सुबह एयरक्राफ्ट से मुक्तिनाथ मंदिर पहुंचे. मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा करने से पहले पीएम मोदी ने बाहर खड़े लोगों से मुलाकात की. नेपाल की जनता से यह पीएम मोदी की यह मुलाकात करीब 10 मिनट तक चली. आम जनता से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी सबको नमस्ते करते हुए नजर आए.

पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम:

-सुबह 7.50 बजे मुक्तिनाथ मंदिर में दर्शन.
-10.35 बजे- पशुपतिनाथ मंदिर जाएंगे.
-12 बजे नेपाली कांग्रेस के साथ बैठक.
-12.25 बजे पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के साथ बैठक.
-12.50 बजे राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल के नेताओं के साथ बैठक.
-1.15 बजे नेपाल के पूर्व विदेश मंत्री उपेंद्र यादव के साथ बैठक.
-2.30 बजे भारतीय राजदूत की ओर से स्वागत.
-3.15. औपचारिक स्वागत
-4.15 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना.

जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को दिखाई हरी झंडी:

जनकपुर में पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ मिलकर जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई. बस को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने जानकी मंदिर में पूजा की और एक जनसभा को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मेरा सौभाग्य है कि मैं एकादशी के दिन माता जानकी के चरणों में आया और उनके दर्शन किए.’ प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सदियों से भारत और नेपाल का एक खास अट्टू रिश्ता है. जनकपुर ने माता सीता और भगवान राम को देखा.

Live कर्नाटक चुनाव: 222 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

सीएम योगी ने की अयोध्या-जनकपुर बस सेवा की अगवानी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें