प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने कार्यभार को सँभालने के साथ ही एक अनोखी पहल की गयी थी. इस पहल का नाम मन की बात रखा गया था. पीएम की इस मुहिम के चलते देश की जनता अपने पीएम से जुड़ सकी है. इसी को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने आज अपनी 32वीं मन की बात कार्यक्रम के ज़रिये जनता को संबोधित किया है.

मन की बात किताब का किया विमोचन :

  • भारतीय जनता पार्टी को गत 26 मई को सरकार बनाये तीन साल पूरे हो चुके हैं.
  • ऐसे में जहाँ एक ओर पूरे देशभर में सभी ने अपने-अपने तरीके से इस दिन को मनाया,
  • वही राष्ट्रपति भवन में इस दौरान मन की बात किताब का विमोचन हुआ है.
  • बता दें कि इस किताब का विमोचन स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा किया गया था.
  • जिसके बाद आज पीएम मोदी ने अपने पुराने तरीके से मन की बात के ज़रिये जनता को संबोधित किया है.
  • अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने रमज़ान के पर्व पर सभी को इसकी शुभकामनायें दी हैं.
  • जिसके तहत उन्होंने इस दौरान देश वासियों को शान्ति के पथ पर अग्रसर होने का आग्रह किया है.
  • इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जन्मदिवस के अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला है.
  • जिसके तहत उन्होंने उनके जीवन से देश के युवाओं को सीख लेने का आग्रह किया है.

स्वच्छता अभियान पर डाला प्रकाश :

  • इसके अलावा उन्होंने पांच जून को होने वाले पर्यावरण दिवस की बात भी की है.
  • जिसके तहत देश भर में वृक्षारोपण कर अपने पर्यावरण को इस जीवन के लिए धन्यवाद देने को कहा है.
  • इस मौके पर उन्होंने 21 जून को होने वाले विश्व योगा दिवस की भी बात की है.
  • साथ ही कहा है कि सभी को अपने जीवनचर्या को बदलने की बात की है.
  • इसके साथ ही उन्होंने देश के सभी परिवारों की तीन पीढ़ियों को योग की तस्वीरों को उन्हें भेजने को कहा है.
  • इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत की बात करते हुए कहा कि उन्हें सफाई अभियान देख ख़ुशी होती है.
  • उन्होंने इस दौरान मुंबई के वर्सोवा बीच की बात करते हुए कहा की नागरिकों की कड़ी मेहनत के चलते यह सफाई संभव हो पाई है.

यह भी पढ़ें :

वैष्णो देवी के नए मार्ग के पास लगी आग, रास्ता बंद, पुराने मार्ग से यात्रा जारी!

पाकिस्तान ने आतंकी सबज़ार भट्ट की मौत को बताया ‘नियम विरुद्ध’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें