[nextpage title=”modi government” ]

तीन साल बेमिसाल….यह हम नही कह रहें हैं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की वो तस्वीरें कह रही हैं, जो इन तीन सालों में भारतीय मीडिया से विदेशी मीडिया में चर्चा का विषय बनीं। मोदी सरकार (modi government ) के तीन साल का कार्यकाल आज पूरा हो चुका है। ऐसे में हम आपके लिए इन तीन सालों की कुछ ऐसी बेमिसाल तस्वीरें निकालकर लाए हैं जो जबरदस्त वायरल हुई है। देखिए आप भी पीएम मोदी के 36 महीनों की 36 फोटो

Modi government के 36 महीने 36 फोटो :

[/nextpage]

[nextpage title=”modi government” ]

1- ढोला सादिया का जायजा लेते पीएम मोदी : असम में भारत के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करने के दौरान पुल का जायजा लेते हुए।

2- कान खींचते मोदी: शैतानी कर रहे बच्‍चे को सबक सिखाने के लिए मोदी ने कान खींचकर थोड़ी मस्‍ती भी की।

3- जलवा बिखरते मोदी : ये पीएम पोदी जलवा ही है कि जहां जाते हैं छा जाते हैं।

4- थोड़ी सी पेट पूजा हो जाए : जापान यात्रा पर गये पीएम मोदी जापानी व्यंजन का स्वाद लेते हुए।

5- मंगोलिया में मोदी : पीएम मोदी जब मंगोलिया दौरे पर गये थे, वहां के स्थानीय पोशाक में।

6- मोदी-मोदी : ये मोदी लहर ही है कि जहां पीएम जाते हैं वहां ये शब्द गूंज उठते हैं।

अगले स्लाइड में देखें अन्य तस्वीरें…

[/nextpage]

[nextpage title=”modi government” ]

7- सेल्‍फी विद शेख : दुबई में शेखों के साथ भी सेल्‍फी लेने में पीएम मोदी पीछे नहीं रहे।

8- कान खींचते मोदी : विशाखापट्टनम के इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू के मौके पर प्रधानमंत्री अपने चिरपरिचित अंदाज में बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार के बेटे आरव के कान खींचते नजर आए।

9- मोदी का पुतला : लंदन के मैडम तुषाद में अपने पुतले के जाने से पूर्व उसके साथ की तस्वीर।

10- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ : नवसारी रैली में पीएम मोदी की गोद में बैठकर दिव्यांग बच्ची ने सुनाई रामायण।

11- पीएम ने रोका बीच में भाषण : एक रैली में भाषण के दौरान अजान की आवाज आने पर अपना संबोधन रोक दिया था।

12- फैन से मिलने कि लिए तोड़ा प्रोटोकॉल : छोटी बच्ची हाल ही में गुजरात दौरे पर गये पीएम मोदी से मिलना चाही तो मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उससे मिले।

अगले स्लाइड में देखें अन्य तस्वीरें…

[/nextpage]

[nextpage title=”modi government” ]

13- जब पीएम ने बजाया ड्रम : पीएम मोदी जब तंजानिया में ड्रम बजाये तो लोग इस इस नजारे को देख दंग रह गये।

14- बच्चे को पुचकारते पीएम : अमेरिका में भारतीय बच्चे को गोद में खिलाते पीएम मोदी।

15- बच्ची का अभवादन स्वीकारते पीएम मोदी : यह तस्वीर पीएम मोदी के एक विदेशी दौरे का है। जब एयरपोर्ट पर बच्ची पीएम मोदी को फूलों को गुलदस्ता दिया तो उन्होंने अभिवादन स्वीकार करते हुए बच्ची से बात किये।

16- अमेरिकी सीनेट में मोदी गूंज : जब मोदी वहां तो पहुंचे तो उनके सम्मान में लोग खड़े होकर तालियां बजाईं।

17- नो कैप्शन नीडेड….

18- योगा करते पीएम मोदी : योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी योगा करते हुए।

अगले स्लाइड में देखें अन्य तस्वीरें…

[/nextpage]

[nextpage title=”modi government” ]

19- मां को 7 RCR की सैर कराते हुए : पहली बार मां के पीएम आवास आगमन पर मोदी ने कुछ इस तरह से कराई उन्‍हें सैर।

20- फोटोग्राफी करते पीएम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे तो उन्होंने फोटो खीचना शुरू किया और कैमरे से एक बाघ की खूब तस्‍वीरें खींची।

21- बचाई फोटोग्राफर की जान : पीएम जामगर में सौराष्ट्र-नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (SAUNI) के पहले चरण के उद्घाटन के दौरान डीडी का कैमरामैन को समय रहते अलर्ट कर बचाई उसकी जान।

22- संसद के बाहर पीएम मोदी : मोदी पीएम बनने के बाद लोकतंत्र के मंदिर में पहली बार प्रवेश करने से पहले संसद के बाहर मत्था टेकते हुए।

23- तगड़ा हैंडशेक : ब्रिटिश राजकुमार प्रिंस विलियम से पीएम मोदी हाथ मिलाया तो उनके हाथ पर निशान पड़ गये।

24- चरखा चलाते मोदी : खादी ग्रामोद्योग की ओर से नए साल पर कैंलेंडर और डायरी लॉन्च की जाती है लेकिन इस बार इन दोनों के ऊपर से गांधी जी की जगह पीएम मोदी की तस्वीर छपी।

अगले स्लाइड में देखें अन्य तस्वीरें…

[/nextpage]

[nextpage title=”modi government” ]

25- गांधी जी चश्मा चेक करते मोदी : अफ्रीका की यात्रा पर गये पीएम मोदी गांधी जी प्रतिमा को छूते हुए।

26- मन की बात : पीएम मोदी के कान में मुलायम सिंह यादव शायद अपने ‘मन की बात’ कर रहे हैं

27- विवादित सूट : अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के भारत दौरे के वक्त पीएम मोदी ने इस सूट को पहना था। मीडिया में यह सूट सुर्खियों में रहा था।

28- सैनिक के साथ दीवाली : मोदी पीएम बनने के बाद हर साल दीवाली सेना के साथ जवानों से मनाते हैं।

29- अच्छे दिन : वाराणसी में जब गांव की महिला प्रधान कुछ बोलने के लिए माइक पर आई पर माइक तक ठीक से नहीं पहुंच पा रहीं थी। उनकी मुश्किल को भांपते हुए पीएम मोदी तुरंत सीट से उठे और उनके माइक को ठीक किया। यह ग्राम प्रधान के लिए किसी अच्छे दिन से कम नही था।

30- लंगर खिलाते पीएम मोदी : स्वर्ण मंदिर अमृतसर में पीएम मोदी लोगों को लंगर खिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

अगले स्लाइड में देखें अन्य तस्वीरें…

[/nextpage]

[nextpage title=”modi government” ]

31- वाह मोदी जी वाह : पीएम मोदी का स्टाइल स्वैग और धनुष से निकलता का तीर शायद यही कर रहा है वाह मोदी जी वाह।

32- सबका साथ सबका विकास : दुबई में TCS कंपनी के सभी कर्मचारियों के साथ बैठकर लंच करते हुए पीएम मोदी।

33- एक और सेल्फी : पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी ज़िनपिंग के साथ सेल्फी लेते हुए।

34- अॉस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से गुफ्तगूं करते हुए : दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में पीएम मोदी अॉस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के साथ दिख रहे हैं।

35- ओबामा जी लिसेन टू मी : इस तस्वीर को देखकर यह लग रहा है।

36- तुम कौन हो : चीनी दौरे पर गए पीएम मोदी ने म्‍यूजियम में पुतलों के बीच शायद यही सोच रहे हैं।

यह भी पढ़ें…
पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे पुल ढोला-सदिया का किया उद्घाटन!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें