प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वव्याप्त चुनौतियों का सामना शांति से करने को कहा. आतंकवाद, क्लाइमेट चेंज जैसे गंभीर मुद्दों पर एकजुटता से काम करने को कहा.
विश्वव्यापी चुनौतियों का सामना एकजुटता से
- प्रधानमन्त्री मोदी बोले वर्तमान समय में जारी विश्व्यापी चुनौतियों का सामना
- एकजुटता से करना है. योगा एक ज़रिया है दशों को जोड़ने का.
- योग के ज़रिये लोग, परिवार, समाज और देश जुड़ रहे हैं.
- बुधवार को उत्तराखंड के गवर्नर के के पॉल ने 29वें अंतर्राष्ट्रीय योग फेस्टिवल का
- औपचारिक उद्घाटन किया.कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा
योग अध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा
- देवभूमि उत्तराखंड से ही योगा का बड़ी मात्रा में संचार हुआ है.
- उन्होंने कहा ये माहौल देख कर बड़ा गर्व महसूस होता है जब
- सालों से चली आ रही योग की परम्परा को सात समुन्दर पार से समर्थन मिल रहा है.
- यह कार्यक्रम एक हफ्ते तक चलेगा और आयुष द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
- इस कार्यक्र्म में सत्तर साधू संत, योगाचार्य और योग प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं.
- पूरे विश्व से करीब बीस देश इस कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं.
- योग के विभिन्न भागों को अलग अलग भागों में किया जाएगा.
- अष्टांग योग, राज योग, भक्ति योग, कुन्दालिनी योग, विन्यास योग, भारत योग, गंगा योगा इस कार्यक्रम में करवाया जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2nd international yoga day
#Family
#International yoga
#people
#pm modi
#Practice yoga
#Saint gurus
#Society
#Uttarakhand
#vedio confrencing
#world
#Yoga Day
#Yoga guru Baba Ramdev
#yoga subject
#अंतर्राष्ट्रीय योग फेस्टिवल
#आतंकवाद
#क्लाइमेट चेंज
#गंभीर मुद्दों
#प्रधानमन्त्री मोदी
#विश्वव्याप्त चुनौतियों
#वीडियो कांफ्रेसिंग