Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने भी अम्मा की निधन पर जताया शोक!

तमिलनाडु की सीएम जयललिता का निधन अपोलो हॉस्पिटल में रात 11:30 बजे हुआ. पूरा देश शोक में डूब गया. दक्षिण की राजनीति में अम्मा के बिना राजनीति की बात करना बेमानी था. अम्मा के प्रति तमिलनाडु की जनता में प्यार और आदर की जो भावना देखने को मिलती है वो बिरले ही किसी नेता के प्रति देखने को मिलती है.

अम्मा के निधन के बाद तमिलनाडु में 7 दिन के शोक की घोषणा कर दी गई है. अम्मा के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अम्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके अम्मा के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि अम्मा के निधन के बाद देश की राजनीति में सूनापन आ गया है. अम्मा से जब भी बात करने का मौका मिला, वो सुखद क्षण थे. अम्मा की आत्मा के शांति के लिए उन्होंने प्रार्थना की. प्रधानमंत्री मोदी अम्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होने चेन्नई जायेंगे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भी अम्मा के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की महान नेता को श्रद्धांजलि. अम्मा को देश याद रखेगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जयललिता ने निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें आम आदमी का लोकप्रिय नेता बताया.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी अम्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लोकप्रिय, मजबूत साहसी और बहुमुखी प्रतिभा की धनी अम्मा के निधन से बड़ा नुकसान हुआ है.

Related posts

राष्ट्रपति भवन ने रद्द किया ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह!

Namita
7 years ago

नोटबंदी मामले में आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल के खिलाफ दर्ज होगा केस !

Dhirendra Singh
8 years ago

पंचकूला हिंसा में 12 की मौत की सूचना

Deepti Chaurasia
7 years ago
Exit mobile version