प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पार्टी को देश में आज सरकार बनाये तीन साल हो चुके हैं. जिसके तहत आज पीएम मोदी और पार्टी के कई दिग्गज इस मौके पर असम में मौजूद हैं. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में देश के सबसे लंबे पुल ढोला-सदिया का उद्घाटन किया है. जिसके बाद अब वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं. साथ ही उन्होंने मंच से जनता को संबोधित किया.

असमी भाषा में बोले पीएम मोदी :

  • पीएम मोदी आज असम राज्य के ढोला क्षेत्र में मौजूद हैं.
  • इस मौके पर पीएम मोदी जनता को संबोधित कर रहे हैं.
  • बता दें कि उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत असमी भाषा में अभिवादन कर की.
  • साथ ही उन्होंने जनता से मोबाइल फ़ोन की फ़्लैशलाइट जलाकर उत्सव मनाने का आग्रह किया.
  • साथ ही उन्होंने जनता से कहा कि अपने आस-पास देखें कि कैसा उत्सव महोत्सव मनाया जा रहा है.
  • इस मौके पर उन्होंने अटल बिहारी वाजपायी की बात करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी बीच में ना आती,
  • तो यह पुल असम की जनता को बहुत सालों पहले ही मिल गया होता और जनता इसका आनंद उठाती.
  • इसके अलावा असम में पार्टी की बात करते हुए बताया कि सरकार को यहाँ भी एक साल पूरा होने जा रहा है.
  • इस मौके पर पीएम मोदी द्वारा जनता को यह पुल भेंट के तौर पर दिया गया है.
  • उन्होंने अपने संबोधन में इंफ्रास्ट्रक्चर की भी बात की है साथ ही कहा है कि यह देश को मजबूती देने के लिए बेहद आवश्यक है.
  • पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश में विकास को नए आयाम देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बेहद ज़रूरी है.
  • ढोला-सदिया पुल की विशेषताएं बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता का समय बेहद महवपूर्ण है.

भूपेन हजारिका के नाम समर्पित किया पुल :

  • असम में मौजूद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नार्थईस्ट की बात कही है.
  • जिसके तहत यहाँ की प्रकृति की बात करते हुए उन्होंने इसके विकास की बात की है.
  • साथ ही उन्होंने कहा कि यहाँ पर टूरिज्म को बढ़ावा मिल सकता है.
  • ऐसा इसलिए क्योकि यह एक बेहद खूबसूरत प्रदेश और यहाँ के राज्यों की इकॉनमी इससे बढ़ेगी.
  • इस मौके पर उन्होंने प्रसिद्ध गायक भूपेन हजारिका की भी बात की है.
  • जिसके तहत उन्होंने इस पुल को उनके नाम कर इसे असम के लोगों को समर्पित कर दिया गया है.
  • जिसके बाद अब इस पुल का नाम बदल कर भूपेन हजारिका के नाम से जाना जाएगा.

यह भी पढ़ें :

मोदी सरकार के तीन साल : संकल्प पत्र में वादे और ज़मीनी हकीकत!

पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे पुल ढोला-सदिया का किया उद्घाटन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें