Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पीएम मोदी ने की भाजपा सांसद-विधायकों से फोन पर बात, दिया मूलमंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखण्ड भाजपा के सांसद, विधायकों से बात की। हालांकि पीएम से सीधे तौर पर बात करने का मौका किसी भी सांसद या विधायक को नहीं मिला, लेकिन सबने पीएम की बातें सुनीं और उनके दिशा-निर्देश पर काम करने का भरोसा दिलाया।

पीएम ने विधायकों से कहा- गाँवों में बिताएं अधिक समय: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भाजपा विधायकों से सीधे बात की। प्रधानमंत्री ने विधायकों की मांग पर भरोसा दिलाया कि यहां किसानों की फसलों के लिए फूड प्रोसेसिंग सेंटर, कोल्ड स्टोरेज व मजदूरों को निजी व सरकारी क्षेत्र में वाजिब मजदूरी दिलाने पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ये काम कहीं जल्दी, तो कहीं देर लग सकती है, लेकिन पुरे जरूर होंगे। इसके अलावा मोदी ने विधायकों से वादा किया कि वे 22 अप्रैल को फिर से सभी विधायकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.

-प्रधानमंत्री और विधायकों के बीच बातचीत सुबह 11 बजे शुरू हुई। पहले उन्होंने करीब 20 मिनट तक केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर अपनी बात रखी। विधायकों को अपना विजन बताया। सबका साथ सबका विकास का मूलमंत्र देते हुए मोदी ने विधायकों से कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दें।

-प्रधानमंत्री का फोन वनमंत्री महेश गागड़ा के पास भी आया। मोदी ने उनसे 14 अप्रैल को प्रस्तावित बीजापुर दौरे को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं आ रहा हूं। वहां खुलकर बात होगी। गागड़ा ने उनसे बस्तर में अशिक्षा, कुपोषण व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बात की। मोदी ने कहा कि इन क्षेत्रों में लगातार काम करने की जरूरत है। बातचीत करीब पांच मिनट तक चली।

– मोदी से करीब सवा ग्यारह बजे रायपुर उत्तर के विधायक श्रीचंद सुंदरानी से भी बात हुई। मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि वे केवल आॅडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे।

-मोदी ने दोपहर दो बजे तक विधायकों से बातचीत की।

पीएम मोदी सांसदों से कही ये बातें:

– गांव-गांव का दौरा करें, गावों में रात बिताएं।

– आदिवासी, दलित व अंतिम छोर के व्यक्ति की सुधि लें।

– कोई गांव बिना बिजली के न रह जाए।

– पंचायती राज को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाएं।

– स्वच्छता को बढ़ावा दें, शत-प्रतिशत शौचालयों का उपयोग हो।

– लोगों को उदाहरण पेश करना है तो खुद झाड़ू लगाएं।

-कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह जाए।

– कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न जाए।

– किसान की आय दोगुनी करने व लागत कम करने में तकनीकी रूप से मदद करें।

– मजदूरों को टूल्स देकर जीवन में समृद्धि लाएं।

Related posts

सबको मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करना है: विदेश मंत्रालय प्रवक्ता

Namita
7 years ago

कुलभूषण जाधव की सज़ा के मामले में आज ICJ सुनाएगा फैसला!

Vasundhra
7 years ago

दक्षिण अफ्रीका में होगा 10वां ब्रिक्स सम्मेलन

Deepti Chaurasia
7 years ago
Exit mobile version