जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर चल रही लगातार फायरिंग में आम जनता भी घसीटी जा रही है.जिस कारण नाज़ुक हालात बन रहे हैं.प्रधानमन्त्री मोदी ने सुरक्षा के नज़रिए से एक अहम बैठक बुलाई है.

  • मोदी की इस बैठक में राजनाथ,मनोहर पर्रीकर और NSA भी रहेंगे मौजूद.
  • सर्जिकल स्ट्राइक की मार से पाकिस्तान अभी तक सुधरा नहीं है.अपने नापाक इरादों को जगजाहिर कर रहा है.

 राजनाथ सिंह, पर्रिकर, अजीत डोभाल, रक्षा सचिव, रॉ और आईबी के प्रमुख रहेंगे शामिल

  • अबतक सीमापार फायरिंग में कुल आठ आम नागरिकों ने जान गवा दी है.
  • साम्बा सेक्टर के एक ही परिवार के चार लोग इस हमले में मारे गए.
  • सीमा पर फायरिंग  का उल्लंघन पाकिस्तान द्वारा अनगिनत बार किया जा चुका है.

गोलीबारी का सबसे ज्यादा असर साम्बा जिले में हुआ है

  • बॉर्डर पर रह रहे लोग इस दहशत में जी रहे की कब क्या हो जाये ?
  • घरों में ताला लगाकर कैम्पों में रह रहे हैं लोग.
  • साम्बा जिले के रामगढ मंदिर को कैंप बना दिया गया है.गोलाबारी से प्रभावित लोग यहाँ शरण ले रहे हैं.
  • पहले केवल रात में गोलाबारी और फायरिंग होती थी.
  • पर अब दिन में भी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है.
  • लोगों ने अब दिन में भी घर जाना छोड़ दिया है.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें