Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

कर्नाटक: पीएम मोदी को मैसूरू होटल में रुकने के लिए नहीं मिल सका कमरा

lalitha mahal palace

lalitha mahal palace

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी कहीं जाते हैं तो उनके लिए सभी जगह इंतजाम एक से बढ़कर एक होते हैं और आम आदमी से काफी अलग होते हैं। पीएम जहाँ भी रुकते हैं, उस जगह को सुरक्षा के लिहाज से एक किले जैसा बना दिया जाता है। मगर देश में एक ऐसी जगह भी है जहाँ पर रुकने के पीएम मोदी को कमरा नहीं मिला था और इसी कारण उन्हें किसी दूसरे होटल में जाना पड़ा था।

मैसूर के होटल में पीएम को नहीं मिला कमरा :

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके दल को मैसूर में प्रतिष्ठित होटल ललिता महल पैलेस में रहने के लिए कमरा नहीं मिल सका। इसी करण जिला प्रशासन ने शहर में एक और अन्य आलीशान होटल में उनके लिए कमरे की व्यवस्था की। इस बारे में होटल मेनेजर ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के अधिकारी ने हमें प्रधानमंत्री और उनके कर्मचारियों के लिए सुरक्षा कर्मियों सहित कमरे बुक करने के लिए बुलाया था, लेकिन हम ऐसा करने की स्थिति में नहीं थे। हमारे होटल में अधिकांश कमरों में शादी के रिसेप्शन के लिए आये हुए मेहमान रुके हुए थे। ऐसे में हमने उन्हें इस काम को करने में असमर्थता जताई। इस खबर के सामने आने के बाद सभी लोग हैरान हैं।

पीएम के लिए दूसरा होटल हुआ बुक :

पीएम मोदी एक शादी के रिसेप्शन के लिए आये हुए और उनके लिए मैसूर होटल में 3 कमरे उपलब्ध कराए गये थे जो सुरक्षा की दृष्टि से उनके लिए पर्याप्त नहीं थे। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए बड़े कर्मचारियों के लिए सिर्फ तीन कमरे बुक करने की सलाह नहीं दी गयी थी। हालांकि पीएम मोदी के वहां न रुक पाने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की। इसके बाद पीएम मोदी को होटल रेडिसन ब्लू में ले जाया गया। यह पर रात और आज के दिन रुके रहे थे। हसन जिले में जैन तीर्थयात्री केंद्र श्रावणबेलागोला में सगाई के लिए कल रात पीएम मोदी पहुंचे थे। उनकी इस यात्रा में पीएम मोदी को दक्षिण पश्चिम रेलवे समारोह में शिरकत करनी थी और विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक रैली में जाना था।

 

ये भी पढ़ें :  सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी, 2 सुरक्षाकर्मी शहीद, 6 घायल

Related posts

अमरनाथ यात्रा से पहले पाक की बढ़ी घुसपैठ, सेना की चिंता में इज़ाफा!

Vasundhra
8 years ago

इस किन्नर ने दे डाली ऐसी दुआ की लड़के के उड़ गए होश

Praveen Singh
8 years ago

असम: बीजेपी के पहले CM बनेंगें असम के ‘सर्बानंद सोनोवाल’, एक नजर इनके पूरे राजनीतिक करियर पर!

Ashutosh Srivastava
9 years ago
Exit mobile version