प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात के बनासकांठा के दौरे पर थे, जहाँ पीएम मोदी ने गुजरात के बनासकांठा में किसान रैली को संबोधित किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने दीसा में अमूल की चीज फैक्ट्री का भी उद्घाटन किया।

मैं यहाँ प्रधानमंत्री बनकर नहीं आया हूँ:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के बनासकांठा में किसान रैली को संबोधित किया।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, मैं आपके बीच प्रधानमंत्री बनकर नहीं, इस धरती की संतान के रूप में आया हूँ।
  • पीएम मोदी ने आगे कहा कि, एक समय ऐसा भी था जब कच्छ और बनासकांठा के लोग बेहतर जीवन के लिए यहाँ से चले जाते थे।
  • उन्होंने आगे कहा कि, जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मैंने किसानों से कहा कि, बिजली की तरह ही पानी पर भी ध्यान केन्द्रित करें।
  • पीएम मोदी ने आगे कहा कि, बनासकांठा के किसानों ने मेरी बात सुनी और टपक सिंचाई पद्धति पर जोर दिया।
  • उन्होंने आगे कहा कि, इस पद्धति ने उनका और उनकी आने वाली पीढ़ियों का जीवन करेंगे।

किसानों की आत्महत्या पर बात:

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, सूखे के कारण पहले किसान आत्महत्या करता था।
  • इसी में उन्होंने आगे कहा कि, अब किसानों ने परिवर्तन को अपना लिया है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, किसान अब बेहतर जीवन की ओर अग्रसर हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें