प्रधानमंत्री मोदी आगामी 29 मई से तीन जून तक अपने विदेशी दौरे पर हैं. इस दौरान वे चार देशों का दौरा करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान वे सभी चार देशों से द्विपक्षीय संबंध बनाने और भारत में निवेश के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
26 मई को पीएम मोदी की सरकार को तीन साल पूरे :
- गुरूवार यानी 26 मई को बीजेपी और पीएम मोदी को सरकार बनाये तीन साल हो जायेंगे.
- बता दें कि इस मौके पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं.
- यही नहीं इस मौके पर पीएम मोदी अपने मन की बात को एक अलग तरीके से पेश करने वाले हैं.
- जिसके बाद इस बार की पीएम की मन की बात हम सुनेंगे नहीं बल्कि एक किताब के ज़रिये पढेंगे.
- यही नही इस मौके पर पीएम मोदी असम स्थित ढोला-सदिया पुल का भी उद्घाटन करेंगे.
- जिसके बाद वे अपने विदेशी दौरे पर निकलेंगे जिसमे वे चार देशों का दौरा करेंगे.
- बता दें कि इन देशों में जर्मनी, रूस, स्पेन और फ्रांस का पीएम मोदी दौरा करेंगे.
- अपने इस दौरे के दौरान वे सभी चार देशों से द्विपक्षीय संबंध बनाने साथ ही भारत में निवेश के मुद्दे पर वार्ता करेंगे.
- इसके अलावा वे इन देशों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे और संबंध मज़बूत करने की कोशिश करेंगे.
- आपको बता दें कि फिलहाल भारत और जर्मनी सामरिक साझेदारी के पथ पर अग्रसर हैं.
- जिसके बाद पीएम मोदी का इस देश में दौरा करना दोनों देशों के लिए रिश्तों में मजबूती लाएगा.
- बता दें कि 30 मई को पीएम मोदी स्पेन के अपने औपचारिक दौरे पर होंगे और दिग्गजों से भेंट करेंगे.
- इस दौरान पीएम मोदी स्पेन के व्यवसायिक निवेशकों से भी एक राउंड-टेबल बैठक करेंगे.
- साथ ही इस दौरान वे सभी को भारत में निवेश करने के विभिन्न ज़रियों से अवगत करायेंगे.
- एक जून से पीएम मोदी रूस के दौरे पर होंगे इस दौरान वे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भेंट करेंगे.
- दो जून को पीएम मोदी पेरिस के दौरे पर होंगे जिसके बाद तीन जून को वे फ्रांस के दौरे पर होंगे.
यह भी पढ़ें :
25 मई : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#29 मई से विदेशी दौरे पर
#29th may
#3rd june
#bilateral relations
#foreign tour
#four countries
#France
#germany
#investment
#pm modi
#pm modi visits
#Russia
#schedule of visit
#spain
#tour
#चार देशों
#चार देशों का दौरा
#जर्मनी
#द्विपक्षीय संबंध
#पीएम मोदी
#प्रधानमंत्री मोदी
#फ्रांस
#रूस
#स्पेन