भारतीय जनता पार्टी ने बीते कुछ समय में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत हांसिल की है. जिसके बाद अब पार्टी की नज़र इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों पर है. आपको बता दें कि इसके लिए अब पीएम मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. बता दें की इस दौरे के दौरान वे गुजरात के सूरत में एक भव्य रोड शो भी करने वाले हैं.

कुछ दिनों पहले ही किया था गुजरात दौरा :

  • पीएम मोदी आज शाम से ओडिशा में अपने दौरे के बाद गुजरात की ओर उड़ान भरेंगे.
  • बता दें कि पीएम मोदी का एक दो माह के भीतर गुजरात का यह दूसरा दौरा है.
  • इससे पहले उन्होंने आठ मार्च को गुजरात का दौरा किया था जो दो दिवसीय था.
  • जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी और बीजेपी की नज़र अब गुजरात चुनावों पर है.
  • आपको बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.
  • जिसके लिए पार्टी और कार्यकर्ता अभी से तैयारी करने में जुट गए हैं.
  • और करेगे भी क्यों नहीं, पीएम मोदी द्वारा प्रधानमन्त्री चुनावों में गुजरात का मॉडल दिखाकर ही तो यह पद जीता था.
  • बता दें कि गुजरात पीएम मोदी की जन्मभूमि होने के साथ ही कर्मभूमि भी है.
  • जिसपर उन्हें व बीजेपी को हर संभव प्रयास कर जीत हांसिल करनी ही है.
  • बता दें कि गुजरात के अपने दो दिवसीय दौरे में पीएम मोदी सूरत में एक भव्य रोड शो करने वाले हैं.
  • आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों के बाद पीएम मोदी सूरत में पहली बार दसूरा करेंगे.
  • जिसके लिए यहाँ के हर वर्ग ने तैयारियां शुरू कर दी है, बता दें कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए हर कोई उत्सुक है.
  • गौरतलब है कि सूरत एअरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक पीएम मोदी के अभिनंदन के लिए भीड़ उमड़ेगी.
  • साथ ही पीएम मोदी के रोड शो में करीं 50,000 लोग 25,000 मोटरसाइकिलों के साथ इसमें शामिल होंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें