मेघालय दौरे के दूसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खासी समुदाय के आदिवासियों के गांव पहुंचकर उनसे बातचीत की और उनके साथ फोटो खिंचवाई।

एशिया के सबसे स्वच्छ गांव मॉफलांग गांव में पीएम मोदी ने नगाड़े जैसा पारंपरिक वाद्य बजाया और गांववालों के साथ चाय की चुस्की ली।

देखें : वो मनमोहक दृश्य जब प्रधानमंत्री मोदी ने बजाया ‘नगाड़ा’

 

अपने दो दिवसीय मेघालय के दौरे पर प्रधानमंत्री ने शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के 65वें सामान्य सत्र का उद्घाटन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र खासतौर से महिला स्वयं सहायता समूहों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी मदद को हर वक्त तैयार है। पीएम मोदी ने इसके लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा भी की है।

प्रधानमंत्री मोदी मैरी हेल्प ऑफ क्रिश्चंस कैथेड्रल भी जाने वाले है। जिसे ईसाई समुदाय के बड़े केंद्रों में से एक माना जाता है। मोदी ने शिलांग में 38 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे एक फुटबाल स्टेडियम की आधारशिला भी रखी।

बता दें कि पीएम मोदी पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक भी करने वाले हैं।

असमवासियों ने आदिवासी समाज में जन्में जुझारू नेता को सौंपी राज्य की बागडोर- मोदी!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें