प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही मुंबई के पातालगंगा में बने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटीज मार्किट(NISM) का उदघाटन करेंगे. बताया जा रहा है की यह इंस्टिट्यूट पूंजी बाजार नियामक SEBI द्वारा की गयी एक शैक्षिक पहल है.

24 दिसंबर को होगा उदघाटन :

  • बताया जा रहा है की NISM का एक इंस्टिट्यूट मुंबई के ही वाशी में स्थित है
  • परंतु यह जगह बढ़ते आवेदनों के अनुसार कम पद रही है
  • जिसके बाद इसे अब पातालगंगा क्षेत्र में बनाया गया है
  • बताया जा रहा है की यह इंस्टिट्यूट करीब 70 अकड़ में बना हुआ है
  • यही नहीं यहाँ पर करीब 5000 छात्रों की एक साथ पढ़ने की व्यवस्था है
  • आपको बता दें की SEBI ने इस इंस्टिट्यूट को बनाने के लिए 400 करोड़ खर्च किया है
  • बताया जा रहा है की इस शैक्षिक संस्थान का अनावरण 24 दिसंबर को होने वाला है
  • बता दें की इस संस्थान का अनावरण खुद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाएगा
  • पूंजी बाज़ार के ज्ञाताओं की मांग बढ़ने के साथ ही इस दिशा में छात्रों की इच्छा बड़ी है
  • जिसके बाद से ही यहाँ पूंजी बाज़ार की हर बारीकी का छात्रों को ज्ञान दिया जाता है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें