प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय कज़ाकिस्तान के दौरे पर हैं बता दें कि इस दौरान वे यहाँ होने वाली शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन(SCO) समिट में भाग लेंगे. बता दें कि इस दौरान वे इस कार्यक्रम के उद्घाटन पर मौजूद रहेंगे जो नौ जून को होने जा रहा है.
कार्यक्रम की थीम फ्यूचर एनर्जी :
- कज़ाकिस्तान में आगामी शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन की समिट होने जा रही है.
- इस दौरान पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
- जिसके लिए आज वे कजाकिस्तान रवाना हो गए हैं और इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
- आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का कल के दिन उद्घाटन होना है जिसमे पीएम मोदी मौजूद रहेंगे.
- बता दें कि यह कार्यक्रम हर साल होता है जिसके तहत इस साल की टीम फ्यूचर एनर्जी रखी गयी है.
- इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साईट पर इसकी जानकारी दी.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि अब भारत भी इस SCO का भाग बनने जा रहा है.
- साथ ही कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य 40 प्रतिशत मानवता है और 20 प्रतिशत विश्व GDP है.
- इस कार्यक्रम में भारत केव अलावा कज़ाकिस्तान, पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तजाकिस्तान, रूस आदि शामिल होंगे.
- यही नहीं ये सभी देश एक साथ अपनी सेनाओं को सैन्य अभियास का परीक्षण भी देंगे.
- बता दें कि इस समिट में भाग लेने से भारत को SCO की पूरी मेम्बरशिप मिल जायेगी जिसका भारत लंबे समय से इंतज़ार कर रहा था.
- बता दें कि भारत इस बैठक पर 2005 से नज़र बनाये हुए है और इस दौरान कई बैठकों में हिस्स भी लिया है.
- इस बैठक में भारत व अन्य देशों के बीच सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर कई संधियाँ होना भी तय है.
- जिसके बाद भारत पाकिस्तान की तरफ से होने वाले आतंकवाद पर कुछ हद तक लगाम कस सकेगा.
- इस बैठक का स्थायी मेम्बर बनने के बाद भारत को एक बड़ी कामयाबी मिलेगी.
यह भी पढ़ें : मंदसौर कलह : राहुल गाँधी आज करेंगे किसानों के परिवारों से मुलाक़ात!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Astana
#Kazakhstan
#kazakistan visit
#Kyrgyzstan
#Pakistan
#pm modi
#pm modi kazakistan visit
#Russia
#SCO summit
#SCO समिट
#Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Summit
#tajakistan
#uzbekistan
#कज़ाकिस्तान
#दो दिवसीय कज़ाकिस्तान के दौरे पर
#पीएम मोदी
#प्रधानमंत्री मोदी
#शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन(SCO) समिट