[nextpage title=”pm” ]
प्रणब मुखर्जी ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन पीएम मोदी द्वारा लिखे गए ख़त का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी को ख़त लिखा था. उस ख़त को प्रणब मुखर्जी ने ट्विटर पर साक्षा किया है.
ये है पीएम मोदी का लिखा हुआ ख़त:
[/nextpage]
[nextpage title=”pm” ]
पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी को ख़त लिखा था:
- ख़त में उन्होंने लिखा कि जब वह दिल्ली में नए थे, तब राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने गाइड किया.
- प्रणब मुखर्जी के ट्वीट के बाद पीएम मोदी ने जवाब दिया.
- उन्होंने लिखा कि आपके साथ काम करने में हमेशा ही मज़ा आएगा.
On my last day in office as the President, I received a letter from PM @narendramodi that touched my heart! Sharing with you all. pic.twitter.com/cAuFnWkbYn
— Pranab Mukherjee Legacy Foundation- PMLF (@CitiznMukherjee) August 3, 2017
- आप अब एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
- आपने राष्ट्रपति के तौर पर इस देश को काफी प्रेरित किया.
- मैं तीन साल पहले नई दिल्ली में आया तब मैं नया और एक बाहरी था.
- यहां पर काम करना मेरे लिए एक तरह से चुनौती थी.
- लेकिन आपने इस दौरान एक पिता की तरह मुझे गाइड किया.
- आपके पास एक लंबा राजनीतिक, आर्थिक, वैश्विक अनुभव है जिसका फायदा हमारी सरकार को मिला.
- समय-समय पर फोन पर भी मेरी तबीयत का हाल लेते थे.
- हम लोग अलग पार्टी से थे, हमारी अलग विचारधाराएं थी.
- संसद में आपके फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान आपने जो कुछ भी मेरे बारे में कहा, उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.