प्रधानमन्त्री मोदी भाजपा के स्टार प्रचारक बन पंजाब स्थित जालन्धर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं.पंजाब में चार फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आगामी चुनावों के लिए सभी राजनैतिक पार्टियों ने कमर कस ली है.अपने संबोधन में प्रधानमन्त्री मोदी ने पंजाब को वीरों की धरती बताया जहां पर शूरवीरों ने जन्म लिया है.पंजाब को गुरुओं संतों,त्याग और बलिदान का अनूठा स्रोत बताया.पंजाब में ऐसे  ऐसे वीर सपूतों  ने जन्म लिया है.जो हर स्तर पर भारत माता का नाम उंचा कर रहे हैं.

राजनीति में पंजाब के नौजवानों की छवि खराब की गयी

  • प्रधानमन्त्री मोदी बोले राजनीति और देश को मिलाना सही नहीं है.
  • जिन्होंने भी पंजाब का नाम खराब किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
  • प्रधानमन्त्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा.उन्होंने बोला सत्ता की चाहत कांग्रेस में साफ़ नजर आ रही है.
  • कांग्रेस का रंग क्या है रूप क्या है आज तक साफ़ नहीं हो पाया है.
  • कांग्रेस इस समय बिन पानी के मछली के समान है.
  • पार्टी को डर था की वो उत्तर प्रदेश में अकेले नहीं जीत पाएगी इसलिए उसने सपा से गठजोड़ किया.
  • सपा को टूटता देख  कांग्रेस ने अपना काम चलाकी से किया.

पंजाब के लोग प्रकाश सिंह बादल को अपना राजनेता बनाना चाहते हैं

  • प्रधानमन्त्री मोदी ने प्रकाश सिंह बादल की सरहाना की.
  • उन्होंने बोला बादल सरकार ने पंजाब के लिए बहुत कुछ किया है.
  • कांग्रेस की सरकार विनाश की सरकार है.सत्तर साल तक विनाश की राजनीति देश ने देखी है.
  • सिन्धु नदी पर प्रधानमन्त्री बोले नदी का पानी जो पाकिस्तान में जाता है.
  • हिन्दुस्तान के हक का पानी हम वापस लाएँगें.
  • वन रैंक वन पेंशन मुद्दे को कांग्रेस ने सालों से लटका रखा था.
  • भाजपा ने केंद्र में आकर इस मुद्दे को सुलझा दिया.
  • प्रधानमन्त्री मोदी ने बोला भ्रष्टाचार की लड़ाई जो हम सबने मिलकर लड़ी है.
  • उससे भारत का विकास शत प्रतिशत होगा भ्रष्टाचार का खात्मा होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें