न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन बुधवार को अपनी भारत यात्रा के दौरान राजधानी दिल्ली पहुंचे। इस दौरान न्यूजीलैंड के पीएम और पीएम नरेन्द्र मोदी के बीच कई अहम मद्दों पर चर्चा हुई। पीएम ने कहा कि उनकी जॉन के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान भारत-न्यूजीलैंड के बीच व्यापार और निवेश को लेकर भी चर्चा हुई।

  • न्यूजीलैंड जॉइंट स्टेटमेंट के दौरान न्यूजीलैंड के पीएम जान की ने नमस्ते, सत श्री अकाल के साथ अपना संबोधन शुरू  किया।
  • जॉन ने कहा कि व्यापार हो या क्रिकेट  न्यूजीलैंड और भारत का रिश्ता गहरा है।
  • इसके साथ ही यूएन सेक्यूरिटी कांउसिल में भारत के स्थाई सदस्य बनने को न्यूजीलैंड का समर्थन मिल गया है।
  • इस मुलाकात में पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी दावेदारी के लिए न्यूजीलैंड के पीएम को शुक्रिया कहा।
  • आतंक के खिलाफ दोनों देशों का मत एक है।
  • हम मिलजुल कर आगे बढ़ेंगे साथ ही साइबर खतरों से निपटना भी प्राथमिकता रहेगी।

BCCI कर सकती है भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट सीरीज रद्द!

आतंकवाद पर एकमतः

  • पीएम मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आतंकवाद वैश्विक शांति को प्रभावित करने में प्रमुख चुनौतियों में से एक है।
  • दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा और खुफिया सहयोग को मजबूत करने को लेकर बात हुई है।
  • पीएम मोदी ने कहा, ‘फू़ड प्रासेसिंग, डेयरी उद्योग और कृषि के क्षेत्र में दोनों देशों में विकास की अपार संभावनाएं हैं।’
  • ‘दोनों देशों ने बेहतर आर्थिक संबंधों को बनाए जाने पर बल दिया है।’

व्यापार के अनुकूल देशों की फेहरिस्त में भारत 130वें पायदान पर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें