अमेरिका के बाद मैक्सिको के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी किया। पीएम मोदी ने बताया कि एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर मैक्सिको ने भी अपना समर्थन दिया है और भारत इसके लिए मैक्सिको का शुक्रगुजार है।

पीएम मोदी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया, ‘एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर अमेरिका के बाद मैक्सिको ने भी अपना समर्थन दिया है और मैं इसके लिए राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर अपना सकारात्मक समर्थन दिया है जो हमारे लिए सुखद है।’

इससे पहले एक बेहद ही दोस्ताना माहौल दिखा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो स्वयं कार चलाकर होटल तक लेकर गए।

बता दें कि साल 1986 में तत्कालीन पीएम राजीव गांधी के बाद द्विपक्षीय बातचीत के लिए मैक्सिको जाने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं।

पीएमओ की तरफ से ट्वीट करके भारत के प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किये जाने की बात कही गई।

पीएम ने मैक्सिको में भारतीयों से भी मुलाकात की और इस दौरान वहां भारी संख्या में लोग मौजूद थे। पीएम ने उनके नजदीक जाकर उनका अभिवादन करने के बाद उनसे बातचीत की।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें