अहमदाबाद में प्रधान मंत्री ने कहा कि जितने बड़े सपने होंगे नतीजे भी उतने ही बड़े होगे.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत व इजराइल दोनों देश सपनों को लेकर आशावादी है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मैं नेतन्याहू का बहुत अाभारी हूं.प्रधानमंत्री ने कहा इजराइली तकनीक से युवाओं को लाभ मिलेगा, इजराइली तकनीक से साइबर,सुरक्षा,कृषि में भागेदारी से फायदा होगा.इस नई तकनीक से इजराइल व भारत पास आएगें.हमें युवा सपने को कभी मरने नही देना है.

 

प्रधानमंत्री मोदी संग नेतन्याहू ने किया रोड़ शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने खास दोस्त इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को साथ लेकर गृह राज्य गुजरातपहुंचे. पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से आठ किलोमीटर लंबे रोड शो के जरिए इजरायली प्रधानमंत्री को गुजरात के विकास और संस्कृति से रू-ब-रू कराया. दोनों नेता साबरमती आश्रम पहुंचे और वहां राष्ट्रपति महात्मा गांधी की मूर्ति पर इजरायली पीएम नेतन्याहू ने फूल चढ़ाए। मकर संक्रांति के ठीक बाद गुजरात पहुंचे दोनों नेताओं ने पतंगबाजी का भी आनंद लिया.

अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक किया रोड़ शो

इससे पहले पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर नेतन्याहू की अगवानी की. इसके बाद दोनों नेता अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक आठ किलोमीटर लंबे रोड शो पर निकले. रास्ते भर पीएम मोदी ने उन्हें अहमदाबाद और गुजरात के बारे में बताया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर उनका स्वागत किया. उनके हाथों में दोनों देशों के झंडे थे.

पीएम मोदी संग उड़ाई पतंग

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायली पीएम के साथ पतंग उड़ाई. पंतगबाजी के दौरान पीएम मोदी ने हाथ में चरखी ले रखी थी और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के हाथ में पतंग थी. बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद नेतन्याहू को लेकर पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे थे. दोनों के स्वागत के लिए सड़क किनारे तकरीबन 50 मंच तैयार किए थे.

पीएम मोदी को मिला खास तोहफा

इस मौके पर इजरायली प्रधानमंत्री ने मोदी को एक विशेष तोहफा भी दिया. यह है गल-मोबाइल पानी अलवणीकरण एवं शुद्धीकरण जीप जिस पर पिछले साल इजरायल के ओल्गा तट पर दोनों नेताओं ने सवारी की थी. इससे बनासकाठा में पानी को साफ करने में मदद मिलेगी. दोनों नेता दो सेंटर ऑफ ऐक्सिलेंस भी गए और इस तरह के एक अन्य केंद्र का उद्घाटन किया.

अन्य खबरों के लिए क्लिक करेनेतन्याहू के स्वागत के लिए पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें