विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अकसर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आई हैं. पर प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा ये पहला वाकया सामने आ रहा है. असम में जन्म लेने वाली आठ दिन की नवजात आज अगर सही सलामत है तो प्रधानमन्त्री के कारण.

एयरलिफ्ट कर असम से लाया गया दिल्ली

  • शनिवार की शाम प्रधानमन्त्री ऑफिस, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और एक परिवार के लिए बेहद
  • परेशानी भरी रही. आठ दिन की एक नवजात जिसने असम के अस्पताल में जन्म लिया था.
  • उसे एयरलिफ्ट कर दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
  • घटना असम के डिब्रूगंज की है जहाँ पर परिवार रहता है.
  • नवजात बच्ची जन्म से ही किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी.
  • डॉक्टरों द्वारा एक तरह से जवाब दे दिया गया था.
  • प्रधानमन्त्री मोदी को जैसे ही इस घटना के बारे में ज्ञात हुआ.
  • उन्होंने प्रधानमन्त्री कार्यालय को निर्देशित कर बच्ची को परिवार सहित दिल्ली लाने का
  • इंतजाम करने को कहा. जिसके बाद इस काम को अंजाम दिया गया.
  • प्रधानमन्त्री को ये जानकारी मेल के ज़रिये प्राप्त हुई.
  • चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के बावजूद प्रधानमन्त्री मोदी ने इसपर
  • तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये.

     पिता ने आभार व्यक्त किया

  • दिल्ली हाईवे से गंगा राम अस्पताल पहुँचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने
  • काफी मदद की और समय रहते बच्ची को अस्पताल पहुँचाया गया.
  • शाम सात बजे ट्रैफिक को दिशा निर्देशित कर फ्री पैसज बनवाना बेहद सरहानीय है.
  • 7 बजे आफिस से वापस आ रही गाड़ियाँ रेंगती नजर आती हैं.
  •  पिता ध्रुबज्योति कलिता ने कहा बच्ची के इलाज के लिए हमने बहुत कोशिशें की.
  • हर जगह से निराशा हाथ लगी. प्रधानमन्त्री की वजह से मेरी बच्ची को नया जीवन मिला है.
  • बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची अब खतरे से बाहर है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें