देश आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा है. पीएम मोदी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में भाग लिए. उन्होंने देश को जोड़ने का श्रेय सरदार पटेल को दिया। उन्होंने ‘एक भारत’ का नारा भी दिया।
No one has copyright over #SardarVallabhbhaiPatel: PM Narendra Modi in Delhi pic.twitter.com/T2XkLNB0TX
— ANI (@ANI) October 31, 2016
पीएम मोदी ने ‘लौह पुरष’ को संसद भवन में श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल के जीवन और उनके विचारों के बारे में बात की. पीएम मोदी ने इंडिया गेट पर एक कार्यक्रम में स्मारक डाक टिकट भी जारी किया. इसके अलावा ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई.
पीएम मोदी ने कहा कि सबका सपना है कि देश मजबूत, ताकतवर और बलवान होना चाहिए. इन सभी के लिए जरुरी है कि हमारे देश में एकता हो।
पीएम मोदी ने कहा कि-
- सरदार पटेल पर किसी एक का कॉपीराइट नहीं है.
- उन्होंने विपक्ष पर हमला भी किया.
- उनपर पूरे देश के लोगों का अधिकार है.
- सरदार पटेल ने देश को जोड़ने का काम किया है.
- हमें सरदार पटेल के योगदान को नहीं भूलना चाहिए.
- पीएम मोदी ने ट्वीट करके सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी.
- पीएम ने कहा कि सरदार पटेल देश की एकता में विश्वास रखते थे.
वो चाहते थे कि हमारा देश एक हो.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.