पीएम मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी शौर्य स्मारक का उद्घाटन करेंगे. पीएम के साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद रहेंगे. भोपाल में पीएम शौर्य स्मारक का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद जैन मुनि विद्यासागर से मिलेंगे.

पीएम मोदी का कार्यक्रम:

  • मोदी शाम 4 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • करीब 4:30 बजे लाल परेड ग्राउंड आएंगे .
  • यहाँ पीएम मोदी पूर्व सैनिकों और शौर्य सम्मान सभा को संबोधित करेंगे.
  • शाम 5:30 बजे पीएम जैन मंदिर हबीबगंज जाएंगे.
  • यहाँ पीएम आचार्य विद्यासागर से मिलेंगे.
  • शाम 6 बजे अरेरा हिल्स में बने शौर्य स्मारक का उद्घाटन करेंगे.
  • 7 बजे पीएम वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

शौर्य स्मारक की चमक:

  • भोपाल में बने इस शौर्य स्मारक में जंग के मैदान को दिखाया गया है.
  • यहाँ हर दिवार पर वीर रस से ओतप्रोत कविता उकेरी गयी है.
  • खुरदुरी जमीन पर चारों तरफ तोप की आवाजें गूंज रही हैं.
  • इसकी खासियत ये है कि ये देश का पहला ऐसा शौर्य स्मारक है, जिसे सेना ने नहीं बनाया है.
  • 1947 के बंटवारे के हालात के अलावा 1965-1971 के युद्ध और कारगिल युद्ध को भी दर्शाया गया है.
  • यहां शहीदों की याद में शौर्य स्तंभ बना है, जिसकी ज्योति पीएम मोदी जलाएंगे.
  • इसके अलावा सियाचिन में मुश्किल हालात में सैनिकों के जज्बे को भी दिखाने की कोशिश की गई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें