प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये देश की जनता से अनुरोध किया है. अपनी इस कांफ्रेंसिंग में उन्होंने कहा कि हास्य-विनोद तोड़ने के बजाय जोड़ता है. यही नही उन्होंने यह भी कहा कि रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में हास्य-विनोद और व्यंग्य ज़रूर होना चाहिए.

हास्य को बताया बेहतरीन मरहम :

  • हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में एक प्रेस-कांफ्रेंस की जिसमे उन्होंने जनता से खुश रहने की अपील की
  • यही नहीं इस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि हास्य को बेहतरीन मरहम है
  • यही नही उन्होंने यह भी कहा कि हंसी मजाक, गाली या किसी अन्य शस्त्र की तुलना में अधिक शक्तिशाली है.
  • मोदी बोले दैनिक जीवन में हास्य-विनोद एक मरहम का कार्य करता है.
  • आपको बता दें कि मोदी तमिल पत्रिका तुगलक की 47वीं जयंती को संबोधित कर रहें थे.
  • यह पत्रिका दिवंगत चो रामास्वामी द्वारा शुरू की गई थी
  • इसके चलते उन्होंने इन मशहूर पत्रकार की हास्य-व्यंग्य की क्षमता का उल्लेख किया.
  • प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा ‘मैं समझता हूं कि हमें व्यंग्य एवं हास्य-विनोद की आवश्यकता है.
  • आज हमें हँसी-मजाक करने की ज़रूरत है,क्योकि यह तोड़ने की बजाय जोड़ने का काम करता है.
  • इसी के आधार पर लोगों के बीच, समुदायों के बीच, समाजों के बीच सेतु बनाना है
  • इसी के साथ उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके करीबी समझे जाने वाले चो रामास्वामी को श्रद्धांजलि भी दी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें