Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पीएम मोदी 24 अप्रैल को होंगे एमपी में मंडला जिले के दौरे पर

pm-modi-visit-mandla-madhya-pradesh-on-april-24

pm-modi-visit-mandla-madhya-pradesh-on-april-24

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के मंडला जिले के दौरे पर होंगे। पीएम वहां पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर तीन दिवसीय आदि उत्सव की भी शुरुआत होगी। इसी दौरान ग्राम स्वराज अभियान के तहत राज्य के 3378 गाँवों में पीएम मोदी के सम्बोधन का सीधा प्रसारण भी बड़ी स्क्रीन पर  किया जायेगा.

ग्राम स्वराज अभियान के तहत कार्यक्रम में पहुंचेंगे पीएम :

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के मंडला जिले के दौरे पर हैं। जहाँ 3 दिवसीय आदि उत्सव की भी शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिह तोमर करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज और कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव भी उपस्थित रहेंगे।

एक साथ 3378 गाँवों में पीएम मोदी के संबोधन का प्रसारण:

इसके अलावा पांच मई तक जारी ग्राम स्वराज अभियान के तहत मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रदेश के 3378 गांवों में बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सीधा प्रसारित किया जाएगा। मध्य प्रदेश के जबलपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नानाजी देशमुख गौरव ग्राम पुरस्कार और दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। समारोह में प्रदेश से 72 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसी दिन सभी ग्राम सभाओं में खुली बैठकें करके ग्राम पंचायत विकास योजना का शुभारंभ किया जाएगा।

3 दिवसीय आदि उत्सव का भी शुभारंभ:

जानकारी के अनुसार, पंचायती राज दिवस के साथ 24 अप्रैल को ही आदि उत्सव का शुभारंभ होगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करेंगे।

आदि उत्सव के दूसरे दिन 25 अप्रैल को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनजाति जीवन के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराते हुए कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

उत्सव के अंतिम दिन 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लगभग 1,000 विवाह और निकाह कराए जाएंगे। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले जोड़ों का उनके परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह होगा।

 

Related posts

घाटी की स्थिति देखते हुए चुनाव आयोग ने रद्द किये अनंतनाग उपचुनाव!

Vasundhra
7 years ago

‘मैं टैक्स तभी जमा करूंगी जब JNU की सब्सिडी सरकार बंद करेगी’-रूमाना सिद्दकी!

Deepti Chaurasia
7 years ago

CJI दीपक मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट जजों का रोस्टर किया पब्लिक

Kamal Tiwari
6 years ago
Exit mobile version