प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से 5 देशों के दौरे पर जा रहे हैं। अपने 5 देशों के दौरे के दौरान वो करीब 40 से ज्यादा आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

टेक्नोलॉजी, फॉरेन इन्वेस्टमेंट और बिज़नेस पर होगा फोकस:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से 5 देशों के दौरे पर जा रहे हैं।
  • प्रधानमंत्री अफगानिस्तान, क़तर, स्विट्ज़रलैंड, अमेरिका और मैक्सिको देशों का दौरा करेंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 देशों की यात्रा महज 6 दिनों में करेंगे, जिसमें से दो दिन (करीब 45 घंटे) वो हवा में रहेंगे।
  • प्रधानमंत्री की इन विदेशी यात्राओं में तकनीक, फॉरेन इन्वेस्टमेंट और बिज़नेस पर फोकस रहेगा।
  • इसके अलावा भारत अपनी न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप की मेम्बरशिप पाने के लिए इन देशों से समर्थन जुटाएगा।
  • न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप के मेम्बर्स पर फैसला इसी महीने होना है।
  • गौरतलब है कि, अमेरिका, स्विट्ज़रलैंड और मैक्सिको 48 मेम्बर्स वाले न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप का हिस्सा हैं और अमेरिका भारत की मेम्बरशिप के लिए उसे पहले ही सपोर्ट कर चुका है।

अफगानिस्तान दौरा:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 5 देशों की यात्रा का पहला पड़ाव अफगानिस्तान होगा वो यहाँ भारत की मदद से बने सलमा डैम की शुरुआत करेंगे।
  • यह डैम हेरात प्रांत में हरिरुद नदी पर बना है और इसे बनाने में 1437 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
  • अफ्गानिस्तान में तालिबान की जड़ें बहुत गहरी हो चुकी हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह दौरा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को मजबूती दे सकता है।

क़तर दौरा:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क़तर दौरा अतिमहत्वपूर्ण है, क्योंकि क़तर नेचुरल गैस उपलब्ध कराने का सबसे बड़ा स्त्रोत है। 2014-15 में 65 फीसदी नेचुरल गैस का आयत किया गया था और यहाँ करीब 6 लाख भारतीय भी रहते हैं।
  • इसके अलावा 2014-15 में क़तर के साथ ट्रेड करीब 15 अरब डॉलर तक पहुंचा था।

क्या बोले राष्ट्रपति अशरफ गनी:

  • गवर्नर हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी पहुंचे।
  • जहाँ राष्ट्रपति अशरफ ने कहा कि, “दूसरे घर अफगानिस्तान में मोदी का स्वागत है”।
  • उन्होंने कहा कि, “आज 30 साल बाद भारत की मदद से अफगानिस्तान का सपना पूरा होने जा रहा है”।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, “यह डैम संबंधों और संपन्नता की मिसाल बनेगा और हम भारत की मदद से रोड, डैम और 200 छोटे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पूरे करेंगे”।

क्या कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने:

  • अफगानिस्तान के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वहां जोरदार स्वागत किया गया।
  • राष्ट्रपति अशरफ गनी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वागत समारोह का संबोधन किया और कहा कि, “अफगानिस्तान के लोगों का शुक्रिया, भारत के लिए आपका प्यार और दोस्ती देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ”।
  • उन्होंने आगे कहा कि, “यह डैम ईंटों से नहीं, भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों से बना है’।
  • उन्होंने डैम को ‘अफगान-इंडिया फ्रेंडशिप डैम’ कहने के लिए राष्ट्रपति गनी का शुक्रिया अदा किया।
  • उन्होंने कहा कि, “हम चाहते हैं कि अफगानिस्तान आईपीएल और टेस्ट खेले”।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, “हम आपके लोकतंत्र की जड़ें देखना चाहते हैं”।
  • सबसे आखिरी में उन्होंने दुनिया भर के मुस्लिमों को रमजान की बधाई दी।
Prime Minister's Afganistan Visit
Prime Minister’s Afghanistan Visit

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिला अफगानिस्तान का सबसे बड़ा ‘सिविलियन अवार्ड’:

  • अफगानिस्तान के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अफगानिस्तान में सबसे बड़े सिविलियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
  • उन्हें ‘अमीर अमनुल्लाह खान अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अफगानिस्तान के बाद क़तर के लिए रवाना हो गये हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें