प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी 5 देशों की यात्रा के दौरान अपने चौथे पड़ाव अमेरिका में हैं। जहाँ वो आज यूएस कांग्रेस के जॉइंट सेशन को संबोधित करेंगे।
यूएस-इंडिया बिज़नेस काउंसिल में लिया हिस्सा:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी 5 देशों की यात्रा के दौरान अमेरिका के दौरे पर हैं।
- जहाँ वो आज यूएस कांग्रेस के जॉइंट सेशन को संबोधित करेंगे।
- इससे पहले पीएम यूएस-इंडिया बिज़नेस काउंसिल में शिरकत की जहाँ उन्होंने अमेरिका के टॉप सीईओ से मुलाकात की।
पीएम ने की टॉप सीईओ से मुलाकात:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने अमेरिका के दौरे के दौरान यूएस-इंडिया बिज़नेस काउंसिल में शिरकत की।
- जहाँ उन्होंने अमेरिका के टॉप सीईओ से मुलाकात की।
- जिनमें अमेजन के जेफ बेजोस, पेप्सिको की इंदिरा नूई, मास्टर कार्ड के अजय बांगा, लॉकहीड मार्टिन की मैरिलिन ह्यूसन, जिम्मर के डेविड ड्वोराक, सिगना के डेविड कोरडानी, सनलिंक के माइकर मॉलिक, 8मिनट एनर्जी के मार्टिन हरमैन, एमर्सन के ईड मोनसेर।
- वॉरबर्ग पिंकस के चार्ल्स काये, यूएस चैम्बर ऑफ कॉमर्स के टॉम डोनोह्यू, सन फॉर्मास्युटिकल्स के दिलीप सांघवी, वोकहार्ड्ट के हबील खोराकिवाला, जुबिलेंट के हरि भरतिया, टेक महिंद्रा के सीपी गुरनानी, विप्रो के अबिदाली नीमचवाला।
अमेज़न और सन सीईओ को किया सम्मानित:
- यूएस-इंडिया काउंसिल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेज़न के सीईओ जेफ़ बेजोस और सन फॉर्मास्युटिकल्स के दिलीप सांघवी को सम्मानित किया।
- इस दौरान अमेरिकन कंपनियां भारत में अगले 3 सालों में करीब 45 अरब डॉलर यानि 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।
यूएस-इंडिया बिज़नेस काउंसिल का संबोधन:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूएस-इंडिया बिज़नेस काउंसिल में अमेरिका के टॉप सीईओ को संबोधित किया।
- उन्होंने कहा कि, “भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है और दुनिया की जरूरतों को पूरा करने लायक टैलेंटेड वर्क फोर्स हमारे पास है”।
- उन्होंने कहा कि, “दुनिया भर के सीईओ के लिए सोलर एनर्जी और डिजिटल इंडिया जैसे सेक्टर्स में मौके हैं”।
- उन्होंने कहा कि, “हमारी सरकार सभी सीईओ के सुझावों पर गौर करेंगी और एक बेहतर बिज़नेस माहौल बनाएगी”।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि, “जनधन योजना के तहत 20 करोड़ खाते खोले गए, साथ ही यह आंकड़ा उतना है जितनी कई देशों की आबादी नहीं होगी।
- उन्होंने ये भी कहा कि, “भारत सिर्फ बाजार नहीं है, ये उससे बढ़कर है। यहाँ आपको हाई क्वालिटी साइंटिफिक, इंजीनियरिंग और मैनेजरियल टैलेंट मिलेगा”।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार