मौजूदा केंद्र सरकार ने देश में स्मार्ट सिटी विकसित करने की पहल शुरू कर दी है, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज स्मार्ट सिटी योजना को हरी झंडी दिखायेंगे।

पीएम पुणे से योजना का करेंगे शुभारम्भ:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपनी स्मार्ट सिटी योजना को पुणे से हरी झंडी दिखायेंगे।
  • योजना के लिए करीब 48 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया जायेगा।
  • गौरतलब है कि, देश के विभिन्न राजनैतिक दलों ने इस योजना का विरोध किया है।
  • कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, महाराष्ट्र के गवर्नर विद्यासागर राव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस भी मौजूद रहेंगे।
  • योजना के पहले चरण के लिए देश के 20 शहरों को चयनित किया है, जिनपर कुल खर्च करीब 48 हजार करोड़ रुपये आएगा।

ये होंगी सुविधाएँ:

  • पीएम नरेन्द्र मोदी आज पुणे से स्मार्ट सिटी योजना का शुभारम्भ करेंगे।
  • इन स्मार्ट सिटी में रहने वालों को ये सुविधाएँ प्राप्त होंगी।
  • स्मार्ट एजुकेशन, विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट सिस्टम, 24 घंटे बिजली-पानी की व्यवस्था, सरकारी कामों के लिए सिंगल विंडो, एक जगह से दूसरी जगह जाने में सिर्फ 45 मिनट का लगेगा समय।

सभी 20 शहरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ा जायेगा:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पुणे में स्मार्ट सिटी योजना की शुरुआत करेंगे।
  • इस दौरान सभी संबधित 20 शहरों को पीएम के संबोधन के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जायेगा।
  • इस कार्यक्रम के दौरान सभी स्थानीय प्रमुख दलों ने कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें